PM Modi Uttarakhand Visit Updates : हर्षिल वैली में गूंजे ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम्’ के नारे
-
PM Modi के दौरे को लेकर यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट…
-
पीएम मोदी और भारतीय सशस्त्र बल के जवानों ने लगाए नारे
-
मुखबा स्थित गंगा मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 मिनट तक मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना की
चारधाम शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सीमांत जिले उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल की यात्रा पर आ चुके हैं। इसके तहत सबसे पहले पीएम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयपोर्ट पर पहुंचे।
जहां से वह हर्षिल के लिए रवाना हुए। देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आदि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद है।
PM Narendra Modi arrives at Jolly Grant airport of #Dehradun. He would offer prayers in Mukhba village – the winter abode of Goddess #Ganga and thereafter address a gathering at #Harsil @pushkardhami pic.twitter.com/PW4OR6AMkY
— kautilyasTOI (@kautilyasTOI) March 6, 2025
यहां से वह एमआई-17 से उत्तरकाशी के लिए उड़ान भरेंगे। सबसे पहले वह शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में दर्शन करेंगे और इसके बाद वह हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ वहां मौजूद रहेंगे।
शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन के लिए बहुत उत्सुक हूं : मोदी
गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में दर्शन के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा को लेकर बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने एक्स पर अपनी इस उत्सुकता को साझा किया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि मुखबा में पतित पावनी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर मैं बहुत-बहुत उत्सुक हूं। यह पावन स्थल अपने आध्यात्मिक महात्मय और अद्भुत सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इतना ही नहीं, यह विरासत भी और विकास भी के हमारे संकल्प का एक अनुपम उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि मुझे प्रसन्नता है कि देवभूमि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने का एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है।
प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्टर हर्षिल पहुंचा।
भारत-तिब्बत व्यापारिक संबंध
ढोल रणसिंगे के साथ हो रही पूजा
पीएम नरेंद्र मोदी मुखबा में कर रहे मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना। ढोल रणसिंगे के साथ हुई पूजा। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को भेंट किया गया गंगाजल।

पीएम ने किया: हर्षिल में ट्रैकिंग व बाइक रैली को फ्लैग ऑफ
उत्तराखंड के लिए किए गए कई फैसले
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है। उत्तराखंड विकास के नए लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इस राज्य के लिए कई बड़े फैसले हमारी सरकार द्वारा किए गए हैं। डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है।
विकसित करेंगे 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन
उत्तराखंड में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की बात पीएम मोदी ने कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। हर साल यहां 50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। दस साल में पर्यटकों की संख्या में तेजी आई है।
विदेश में शादी क्यों?.. उत्तराखंड में करें
प्रधानमंत्री ने लोगों से उत्तराखंड में आकर शादी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड को चुने। साथ ही उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड को बेहतर बताया।
#WATCH | Uttarakhand: While addressing a public rally in Uttarkashi, PM Modi speaks on Mana (Chamoli) avalanche incident, " I express my condolence over the unfortunate incident that happened in Mana a few days back and the people who lost their lives…during this difficult… pic.twitter.com/bVuyIht3lb
— ANI (@ANI) March 6, 2025