National Games @Uttarakhand: ओलंपियन सरबजोत बोले- देश में नहीं है कहीं ऐसी शूटिंग रेंज
-
निशानेबाजों ने दिखाया अपना हुनर
देवभूमि उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल शूटिंग प्रतियोगिता की 10 मीटर रेंज के क्वालीफाइंग राउंड में देशभर के निशानेबाजों ने अपना हुनर दिखाया। वहीं, राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे ओलंपियन सरबजोत सिंह ने भी फाइनल में जगह पक्की की। आज सोमवार को वह पदक जीतने के मकसद से फाइनल स्पर्धा में निशाना साधेंगे।
सरबजोत ने कहा, दून में बनी शूटिंग रेंज की तरह की रेंज उन्होंने देश में कहीं नहीं देखी। जिस तरह की यह शूटिंग रेंज बनाई गई है, वो विदेशों में ही देखने को मिलती है। दिल्ली, भोपाल की शूटिंग रेंज अच्छी है, लेकिन देहरादून की यह रेंज सबसे अच्छी लगी। उन्होंने कहा, शूटिंग में देश का भविष्य अच्छा है।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून की त्रिशूल शूटिंग रेंज में हरियाणा के सरबजोत सिंह दस मीटर रेंज की शूटिंग स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे। सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीता था। उन्होंने त्रिशूल शूटिंग रेंज की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी शूटिंग… pic.twitter.com/dCsoR0ceDm
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) February 2, 2025
उत्तराखंड में भी अच्छी संभावनाएं हैं। कहा, पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद निश्चित तौर पर लोकप्रियता तो बढ़ गई है। वहीं, अपना मैच खत्म करके जैसे ही सरबजोत बाहर आए उन्हें प्रशंसकों ने घेर लिया और खूब फोटो व सेल्फी ली।