सिडकुल की राम पेनल्स पर आयकर छापा, आय-व्यय का ब्योरा जुटाया
-
कर चोरी की आशंका पर की गई कार्रवाई, उत्पादन पर असर नहीं पड़ा
रुद्रपुर रामा प्लाई ग्रुप को सिडकुल स्थित रामा पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड में आयकर विभाग ने छापा मारा टीम ने कंपनी के दफ्तर में आय-व्यय का ब्योरा जुटाया। इस दौरान पुलिस और कंपनी के सुरक्षाकर्मी गेट पर तैनात रहे। अभी कर चोरी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
कार्रवाई का असर कंपनी के उत्पादन पर नहीं पड़ा। दाअसल मंगलवार सुबह सात बजे सिडकुल के सेक्टर नौ स्थित रामा पैनल्स में यूपी नंबर की दो कारों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। उनके साथ पुलिसकर्मी भी थे। वर्ष 2005 में स्थापित कंपनी में विभिन्न प्रकार की प्लाई बनाती हैं। पांच सदस्यीय टीम ने कंपनी कार्यालय में पहुंचकर दस्तावेज और कंप्यूटर कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी। अचानक हुई कार्रवाई से कंपनी अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गईं। टीम ने कंपनी के गेट से एंट्री बंद कर अधिकारियों से उत्पादन, बिक्री सहित तमाम जानकारियां लीं।
इस संबंध में कंपनी अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है। आयकर अधिकारियों ने भी इस संबंध में जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि ग्रुप के मध्यप्रदेश स्थित मुख्य कार्यालय सहित देशभर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ कार्रवाई की है।
12 घंटे से अधिक समय से जमी रही टीम
रुद्रपुर आयकर अधिकारियों की टीम 12 घंटे से अधिक समय से कंपनी में डटी रही। टीम की ओर से कंपनी अधिकारियों से खरीद बिक्री को लेकर हर छोटी बड़ी जानकारी ली जा रही है। अचानक हुईं कार्रवाई से कंपनी में खलबली है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सिडकुस में जो कार्रवाई होने का पता चला है। उनसे किसी विभाग ने संपर्क नहीं किया है।