MI-17 से गिरा हेलिकॉप्टर, पायलट की सुझबूझ से टला बड़ा हादसा : देखें VIDEO
- क्रिस्टल हेलीकॉप्टर MI-17 से अलग होकर केदारनाथ की पहाड़ियों में गिर गया।
- घटनास्थल पर SDRF के जवान पहुंचे, सर्च ऑपरेशन जारी है।
भारतीय वायु सेना (IAF) के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से टो करके लाया जा रहा खराब हेलिकॉप्टर गहरी घाटी में गिर गया। बताया जा रहा है कि हवा के विपरित दिशा में दवाब बढ़ रहा था। ऐसे में एमआई-17 का संतुलन बिगड़ गया था। जिस कारण पायलट को हेलिकॉप्टर गिराना पड़ा। जो मंदाकिनी नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर के आबादी वाले इलाके में न गिरने से बड़ा हादसा टल गया।
सूचना के अनुसार केदारनाथ घाटी में एक हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गिर गया। एमआई-17 के पायलट ने हेलिकॉप्टर की गति भी कम करनी चाही। लेकिन संतुलन बन नहीं पाया। ऐसे में पायलट ने लटकाए हेलिकॉप्टर को लिनचोली में थारू कैंप के समीप गहरी खाई में गिरा दिया। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि एमआई-17 हेलीकॉप्टर से खराब हेलिकॉप्टर फिसल गया। ऐसे मे अचानक से वायर टूटने से यह हादसा हुआ है। घटनास्थल पर SDRF के जवान पहुंचे और सर्च ऑपरेशन जारी है।
वायुसेना ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज उत्तराखंड में क्षतिग्रस्त केस्ट्रेल सिविल हेलीकॉप्टर को ले जाते समय भारतीय वायुसेना के एमआई-17 वी5 को उड़ान संबंधी सुरक्षा कारणों से भार को नीचे गिराना पड़ा।”
ज्ञात हो कि बीती 24 मई को यात्रियों को लेकर आ रहे क्रिस्टल कंपनी के हेलिकॉप्टर के रोटर में गड़बड़ी हो गई थी। जिस पर पायलट ने केदारनाथ स्थित हेलिपैड से कुछ पहले इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी। तब से यह हेलिकॉप्टर वहीं खड़ा था। शनिवार को भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर केदारनाथ पहुंचा। यहां से एमआई-17 को खराब हेलिकॉप्टर को लटकाकर गौचर हवाई पट्टी पहुंचना था। हेलिपैड के कर्मचारियों ने खराब हेलिकॉप्टर को एमआई-17 से बांधकर लटका दिया। एमआई-17 ने दूसरे हेलिकॉप्टर को लेकर टेकऑफ करने के बाद ऊंची उड़ान भी भर ली थी। लेकिन इसी दौरान हेलिकॉप्टर के भार से एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा। इसके साथ ही हवा का दबाव भी बढ़ने लगा था।
पायलट की सूझबूझ ने टाला बड़ा हादसा
सूत्रों के मुताबिक एमआई-17 के पायलट ने हेलिकॉप्टर की गति भी कम करनी चाही, लेकिन संतुलन नहीं बन पाया, जिस पर पायलट ने लटकाए हेलिकॉप्टर को लिनचोली में थारू कैंप के समीप गहरी खाई में गिरा दिया। इससे हेलिकॉप्टर चकनाचूर हो गया। अगर, ऐसा नहीं किया जाता तो एमआई-17 के साथ बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना पर केदारनाथ से क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारियों के साथ ही अन्य सुरक्षा जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इधर, केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी व जिला पर्यटन व सहासिक खेल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि एमआई-17 हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने की स्थिति में संबंधित पायलट को लटकाए हेलिकॉप्टर को खाई में ही गिराना पड़ा। उन्होंने लोगों से मामले में किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है।
बाल-बाल बची थीं 6 जानें
इससे पहले 24 मई को शेरसी से छह यात्रियों को लेकर क्रिस्टल कंपनी के इस हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। केदारनाथ हेलिपैड पर लैंड करते समय अचानक हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। जिस पर पायलट ने हवा में कई चक्कर लगाए थे। इसके बाद, हेलिकॉप्टर को पीछे की तरफ ले जाकर हेलिपैड से करीब 100 मीटर पीछे ढलान वाली जगह पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी। इस दौरान हेलिकॉप्टर में पायलट सहित छह लोग सवार थे।