CM Dhami Road Show: सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब
-
काशीपुर में 100 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की दी सौगात
देवभूमि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता व भू कानून के लागू होने और निकाय चुनावों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में आज सीएम धामी ने काशीपुर में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और कार्यकर्ताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया।
LIVE: काशीपुर, ऊधम सिंह नगर में आयोजित रोड शो
https://t.co/lLDojCcApG— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 9, 2025
नगर निगम में रोड शो का समापन हुआ इसके बाद जनसभा की गई। इस दौरान सीएम ने 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण किया गया। सीएम ने कहा कि रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में उमड़ी देवतुल्य जनता का आभार।
LIVE: काशीपुर, ऊधम सिंह नगर में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/स्वयं सहायता समूह स्टॉलों का भ्रमण और सम्मान समारोह कार्यक्रम
https://t.co/EemmLLP5U9— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 9, 2025
यह ऐतिहासिक जनसैलाब जनता के अगाध प्रेम, अटूट विश्वास और अपार समर्थन को दर्शाता है। आप सभी के इस अतुलनीय स्नेह, विश्वास और सहयोग से हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। सरकार ने जो वादे जनता से किए हैं वह जरूर पूरे होंगे।
https://twitter.com/pushkardhami/status/1898662774835748977