Uttarkashi: आठ घंटे बाद खुला गंगोत्री हाईवे

0
  • भूस्खलन से बंद हुए मार्ग पर कड़ी मशक्कत के बाद शुरू हुई आवाजाही

देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी रतूड़ीसेरा में भूस्खलन के चलते बंद गंगोत्री हाईवे लगभग आठ घंटे बाद आवाजाही के लिए खुल गया है। बीआरओ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर सोमवार देर रात करीब एक बजे हाईवे को आवाजाही के लिए बहाल किया।

Chamoli: बदरीनाथ हाईवे पर गिरे भारी भरकम बोल्डर (चट्टानें) आवाजाही हुई बंद

Uttarakhand: पहाड़ों पर जल तांडव, आसमान से आई तबाही

दरअसल सोमवार शाम 4:40 बजे भूस्खलन के चलते हाईवे पर यातायात ठप हो गया था, जिसके चलते हाईवे पर दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए थे। हालांकि कुछ समय बाद में हाईवे सुचारू होने तक वाहनों को देवीधार से पिपली धनारी-संकुर्णा धार-मानपुर होते हुए डायवर्ट किया गया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *