Uttarakhand: बार एसोसिएशन देहरादून के नवीन भवन का मुख्यमंत्री धामी ने किया शिलान्यास
- भवन निर्माण के लिए हर संभव सहयोग का वादा
सीएम धामी ने मंगलवार को न्यायिक परिसर पुरानी जेल में बार एसोसिएशन देहरादून के नवीन भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड सहित पूरे देश में न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्य को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।
पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आठ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि खर्च की है।
सीएम धामी ने कहा कि केन्द्रिय सरकार ने अंग्रेजों के जमाने के तमाम कानूनों को हटाकर आवश्यकता के अनुसार नए कानूनों को लागू किया है।
इसके साथ ही नए कानूनों के लागू होने के बाद न्याय की अवधारणा को और अधिक मजबूती मिलेगी।
नए कानूनों के तहत इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल रिकॉर्ड को भी मजबूत सबूत के रूप में मान्यता मिली है, जो कि डिजिटल क्रांति के समय में काफी अहम है। इससे सभी अधिवक्ताओं को अपना पक्ष कोर्ट में आसानी से रखने में सहायता मिलेगी।
सीएम ने कहा कि इसी प्रकार राज्य के अंदर जितने भी न्याय से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर हैं उन्हें मजबूत करने के लिए प्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध है।
सीएम ने कहा कि देहरादून बार एसोसिएशन के नए चैंबर भवन के निर्माण की मांग लंबे समय से चल रही थी।
इस संबंध में बार एसोसिएशन के साथ अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों ने भेंट कर नए भवन के लिए जमीन की मांग भी की थी।
उन्होंने कहा कि यहां पर कुल साढ़े पांच हजार से ज्यादा लोग कार्यरत हैं, इसलिए सभी की समस्याओं को समझते हुए पांच बीघा जमीन बार एसोसिएशन देहरादून को देने का निर्णय लिया था।
इस जमीन पर 1500 चैंबर, एक ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, कैंटीन और पार्किंग से भरपूर 9 मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा।
भवन निर्माण के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा ।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास, विनोद चमोली और बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।