Uttarakhand News: धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व फूल देई

0
  • बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की सीएम धामी ने की कामना

देवभमि उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री ने सपरिवार धूमधाम से मनाया। सीएम धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास में रंग बिरंगे वस्त्रों में सजे बच्चों ने फूल व चावल बिखेरकर पारंपरिक गीत फूल देई, छमा देई, जतुक देला, उतुक सई, फूल देई छमा देई, एवं देड़ी द्वार भरी भकार गाते हुए त्योहार की शुरुआत की।

फूलदेई, देवभूमि का एक प्यारा सा लोकपर्व

फूलदेई त्यौहार प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की संक्रांति को मनाया जाता है। यह चैत्र मास का प्रथम दिन माना जाता है और हिंदू परंपरा के अनुसार इस दिन से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है। यह त्यौहार नववर्ष के स्वागत के लिए ही मनाया जाता है। इस समय देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ों में अनेक प्रकार के सुंदर फूल खिलते हैं।

पूरे पहाड़ का आंचल रंग-बिरंगे फूलों से सज जाता है।और बसंत के इस मौसम में फ्योलीए खुमानीए पुलमए आडू ए बुरांश एभिटोरे आदि के फूल हर कहीं खिले हुए नजर आ जाते हैं।जहां पहाड़ बुरांश के सुर्ख लाल चटक फूलों से सजे रहते हैं वही घर आंगन में लगे आडूए खुमानी के पेड़ों में सफेद व हल्के बैंगनी रंग के फूल खिले रहते हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को फूल देई के त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देते हुए देश व प्रदेश की सुखसमृद्धि की कामना भी की। उन्होंने कहा कि लोकपर्वों का हमारे जीवन में एक अपना ही विशेष महत्व है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *