Badrinath Yatra: आंठवे बैकुठ श्रीबद्रीनाथ-धाम के कपाट खुले, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

0
  • सीएम धामी ने भी की पूजा-अर्चना

सनातन धर्म के प्रमुख चार धामों में से एक उत्तर के धाम बदरीनाथ मंदिर के कपाट रविवार 4 मई 2025 यानि आज सुबह छह बजे रवि पुष्य लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। ज्ञात हो कि बद्रीनाथ को आंठवें बैंकुठ के नाम से भी जाना जाता है।

कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों की गूंज से गूंज उठा। वहीं, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई। बदरीनाथ के कपाट खुलने पर यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। धाम में 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं।

 

सीएम धामी ने दर्शन कर की पूजा अर्चना

धाम के कपाट खुलने के मौके पर सीएम धामी भी बदरीनाथ पहुंचे। उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

40 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया बदरीनाथ मंदिर

कपाटोद्धघाटन के लिए बदरीनाथ मंदिर को 40 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। देर शाम तक भी मंदिर के सिंहद्वार के शीर्ष भाग पर फूलों की सजावट का काम जारी रहा।

पॉलीथिन मुक्त होगी आठवें बैकुंठ की यात्रा
इस वर्ष बदरीनाथ की तीर्थयात्रा को चमोली जिला प्रशासन ने पॉलीथिन मुक्त रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने धाम और यात्रा पड़ावों पर स्थित होटल व ढाबा संचालकों को पॉलीथिन का उपयोग कम से कम करने का आग्रह किया है।

उन्होंने प्रतिष्ठानों को साफ-सुथरा करने के लिए कहा है। कर्णप्रयााग, गौचर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, ज्योतिर्मठ, गोविंदघाट और पांडुकेश्वर के होटलों के संचालकों को अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने और फायर सिलिंडर रखने के निर्देश दिए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *