CM Dhami @ Kichha: अभिनंदन समारोह में बोले- प्रदेश में नहीं चलने देंगे थूक जिहाद
देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रविवार 13 अक्टूबर को उधमसिंह नगर जिले के किच्छा पहुंचे। यहां उन्होंने पहले खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स के कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद वे यहां एक नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में थूक जिहाद नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि समाज के अंदर खराब चीजों को रोकने के लिए पढ़े-लिखे लोगों को आगे आना चाहिए। जो गलत चीज है, वह बर्दाश्त नहीं होगी। उत्तराखंड में ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही ये भी कहा कि हम लैंड माफिया पर कड़ी कार्यवाई कर रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने यूसीसी पर कहा कि इसे हम पक्षपात नहीं समानता के लिए लागू करने जा रहे हैं। सीएम ने पंतनगर में डा. आंबेडकर पार्क में आंबेडकर की आदमकद मूर्ति लगाने, अटरिया रोड का बचा निर्माण पूरा करने, बड़िया में आपदा में बहे पुल का निर्माण करने और दरऊ पर पार्क और तालाब का सुंदरीकरण की घोषणा की।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, " "There was a long-standing demand for AIIMS in this entire area and it was also needed here, we requested the Prime Minister and he took our demand seriously and AIIMS was approved here. The work is going on very fast. I thank… https://t.co/vuzxSTQhM3 pic.twitter.com/WC4usEcZM0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 13, 2024
उन्होंने कहा कि उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 70 फीसदी रोजगार दिलाने की दिशा में काम करेंगे। पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने वाला है। किच्छा में एम्स 2025 में शुरू होने जा रहा है।