सीएम धामी ने राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को किया याद, दी श्रद्धांजलि
- शहीद स्थल, रामपुर तिराहा पर हुआ कार्यक्रम
राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति (30वीं बरसी) पर बुधवार 2 अक्टूबर को शहीद स्थल, रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी।
LIVE: रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम https://t.co/ksQ4w68gWY
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 2, 2024
यहां सीएम धामी ने कहा कि 02 अक्टूबर 1994 को उत्तराखण्ड के अलग राज्य की प्राप्ति के लिए आन्दोलन कर रहे हमारे नौजवानों और माताएं-बहनों के साथ क्रूरतापूर्वक बर्ताव किया गया। जिसके कारणअनेक आन्दोलनकारियों की इसमें शहादत हुई। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी।
मुजफ़्फ़रनगर, उत्तर प्रदेश में रामपुर तिराहा गोलीकांड की 30वीं बरसी पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
2 अक्टूबर 1994 का दिन… pic.twitter.com/YA19zVGY13
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 2, 2024
स्मारक का किया शिलान्यास: इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्मारक के लिए एक बीघा भूमि दान करने वाले पंडित महावीर शर्मा का स्मारक का शिलान्यास किया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 14 लाख से अधिक की धनराशि संस्कृति विभाग को आवंटित की है।
उन्होंने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के द्वारा किये गये संघंर्षों के परिणामस्वरूप हमें अलग उत्तराखण्ड राज्य मिला। राज्य आंदोलनकारियों के सपनों एवं संकल्पों के आधार पर राज्य के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
इसके अलावा उत्तराखंड के सीएम धामी ने रामपुर तिराहा गोलीकांड की 30वीं बरसी पर देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी में भी उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
"शत्-शत् नमन है उनको….मिला जिनके बलिदान और संघर्ष से यह राज्य हमें !"
रामपुर तिराहा गोलीकांड की 30वीं बरसी पर देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
शहीद राज्य आंदोलनकारियों की वीरता एवं… pic.twitter.com/Westjnob1t
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 2, 2024