CBSE Results: 12वीं में तेजस्विनी और आस्था तो 10वीं में पीयूष बने जिला टॉपर

0
  • अंकों की बौछार से चहक उठे चेहरे


सीबीएसई की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में डीएवी स्कूल हल्द्वानी कला वर्ग की तेजस्विनी चुफाल व एपीएस स्कूल की आस्था पंत ने 99.4 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से जिला टॉप किया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सेंट थेरेसा स्कूल के पीयूष दुम्का ने भी 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नैनीताल जिला टॉप किया है। इन मेधावियों के चेहरे अंकों की बौछार से चहक उठे। स्कूल से लेकर उनके परिवार तक में हर्ष का माहौल हैं।

12वीं में बीयरशिबा स्कूल के रोहित उपाध्याय व एपीएस स्कूल की इशिता कन्याल ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इंस्पिरेशन स्कूल के वैभव रावत और सेंट थेरेसा के तरुण जोशी तीसरे स्थान पर रहे। दोनों को 98.4 प्रतिशत अंक मिले। 10वीं में बिड़ला स्कूल की अनुश्री परिहार, इंस्पिरेशन स्कूल की सौम्या उपाध्याय और नैनीताल के बिरला विद्या मंदिर के छात्र वंश मोदी ने 99.2 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। बिरला विद्या मंदिर स्कूल के अश्विन चौधरी 99 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

तेजस्विनी डीयू से करना चाहती हैं पढ़ाई: 12वी में 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई डीएवी स्कूल की तेजस्विनी आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से करना चाहती हैं। उनका सपना सिविल सेवा में जाने का है। तेजस्विनी ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए। ऊंचापुल निवासी व्यवसायी दीपक चुफाल और गृहिणी प्रभा चुफाल की बेटी तेजस्विनी को इतिहास, भूगोल व अंग्रेजी में 99 और राजनीतिक विज्ञान व कला में 100 में से 100 अंक मिले हैं। छात्रा ने बताया कि वह दिन में एक से दो घंटे तक ही पढ़ाई करती थीं। उनका मानना है कि घंटों तक पढ़ाई करने के बजाय एकाग्र होकर पढ़ना चाहिए।

सिविल सेवा में जाना चाहती है आस्था: ऑर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल की छात्रा आस्था पंत सीबीएसई इंटर की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुई हैंं। आस्था को अंग्रेजी में 99, हिंदी में 98 और भूगोल, राजनीतिक विज्ञान व योगा में 100 अंक मिले हैं। वह यूपीएससी की तैयारी कर सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। उनके पिता सुनील पंत सरकारी नौकरी में हैं और माता गृहिणी हैं। आस्था ने कहा कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल किया।

इंजीनियर बनना चाहते हैं जिला टॉपर पीयूष: 10वीं में जिले में पहला स्थान प्राप्त करने वाले सेंट थेरेसा स्कूल के छात्र पीयूष दुम्का भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं। पीयूष ने 500 में से 497 (99.4 प्रतिशत) अंक हासिल किए हैं। हिंदी, अंग्रेजी व आईटी में 100, गणित में 99 और सोशल साइंस में 98 अंक मिले। कुल्यालपुर प्रगति विहार गली नंबर आठ निवासी अधिवक्ता चंद्रशेखर दुम्का और गीता दुम्का के इकलौते पुत्र पीयूष ने सफलता का श्रेय स्कूल टीचर और अभिभावक को दिया है। बोले, जितनी देर भी पढ़ाई करनी हो, ध्यान केंद्रित करके की जानी चाहिए। इससे सफलता जरूर मिलती है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *