कार में मिला महिला का जला हुआ कंकाल, कौन था ड्राइवर

0

चमोली, ग्रामीणों की ओर से जब कार को पास जाकर देखा तो कार के अंदर उक कंकाल मिला। ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जला हुआ कंकाल किसी महिला का है।

चमोली में कार में मिला महिला का जला हुआ कंकाल, कौन था ड्राइवर?
उत्तराखंड के चमोली जिले में सड़क किनारे खड़ी एक जली हुई कार को देखकर लोगों के होश उड़ गए। कार के अंदर एक महिला का जला हुआ कंकाल भी मिला है, जिसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। मामले की गहनता से जांच के पुलिस की ओर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। प्राप्त जानकारी के अुनसार, चमोली जिले के भविष्यबद्री रोड़ पर रविवार सुबह ग्रामीणों को सड़क किनारे एक जली हुई कार दिखाई दी।

ग्रामीणों की ओर से जब कार को पास जाकर देखा तो कार के अंदर उक कंकाल मिला। ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जला हुआ कंकाल किसी महिला का है।

कार में किस वजह से आग लगी है पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए पुलिस की ओर से कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस द्वारा महिला की पहचान की भी कोशिश की जा रही है।

कौन चला रहा था कार‌?
सड़क किनारे खड़ी जली हुई कार मिलने के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। जांच में जुटी पुलिस को सबसे पहले महिला की शिनाख्त करनी होगी। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह भी होगा कि आखिरकार कार कौन चला रहा था और कार में आग लगने के मुख्य कारण क्या होंगे। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो कार चलाने वाला शख्स मौके से फरार चल रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed