Uttarayani Mela: बागेश्वर में मुस्लिम युवक थूक लगाकर बना रहा था रोटियां, सामने आया वीडियो

0
  • बाहर से आए समुदाय विशेष के युवक की इस हरकत से सभी हुए हैरान, जानिए मामला

देवभूमि उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के उत्तरायणी मेले में बाहर से आए समुदाय विशेष के व्यापारी के दुकान में रोटी को थूककर पकाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां दुकानदार समेत अन्य काम कर रहे कुछ लोगों को पकड़कर कोतवाली लेकर आई। देर रात तक बजरंग दल के कार्यकताओं ने भी कोतवाली में हंगामा किया। पुलिस के समझाने के बाद सभी घरों को लौटे।

पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं बजरंग दल समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों ने विरोध रैली निकालने की बात की है। जिसके चलते पुलिस अलर्ट पर है। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।

ऐसे समझें मामला

दरअसल बागेश्वर में उत्तरायणी मेले के दौरान कुछ बाहरी व्यापारियों ने नगरपालिका गेट के सामने दुकानें लगाई थी। दुकानों में मेलार्थियों को खाना खिलाने का काम किया जा रहा था। इन्हीं दुकानों में खाना बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में तंदूर समेत कई और पकवान देखे जा रहे हैं। इस दौरान तंदूर में रोटी बनाता एक कारीगर पहले रोटी में थूक रहा है, फिर रोटी को भट्ठी में डाल‌ रहा है। मेले में आए स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और स्थानीय ग्रुपों में डाल दिया।

 

 

बागेश्वर एसपी चंद्रशेखर घोडके के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है। जिसमें एक व्यक्ति थूक लगाकर खाना बना रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की है।

जिस पर आरोपियों के खिलाफ धारा 196(1)274/299 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपी आमिर और फिरासत निवासी टांडा बादली जिला रायपुर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। इन्होंने बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में खाने की दुकानें लगाई थी।

थूक जेहाद : बड़ रहे मामले

ज्ञात देवभूमि में इन दिनों लगातार थूक जेहाद के मामले देखने में आ रहे हैं। बागेश्वर से पहले ऐसे मामले देहरादून व मसूरी से भी सामने आ चुके हैं।

केस 01: अक्टूबर 2024 में देहरादून की इनामुल्ला बिल्डिंग स्थित राजधानी रेस्टोरेंट मैं रूमाली रोटी बनाने वाले कारीगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें आरोपी कारीगर रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूक रहा है, वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस को मिला तो एसएसपी अजय सिंह ने रेस्टोरेंट पर पुलिस टीम भेजकर रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया।

केस 02: ऐसे ही पहले मसूरी में युवक द्वारा थूक कर चाय देने का ​वीडियो भी सामने आया था। जिसमें चाय बनाने वाला लड़का चाय के बरतन में ही थूक रहा था। जिसका वीडियो एक युवक ने बना लिया, वहीं जब दोनों चाय बनाने वालों को रोका गया तो उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। इसी के साथ ही वीडियो बनाने वाले व ऐसा करने से मना करने वाले को मारने की धमकी भी देने लगे।

मसूरी पुलिस ने बताया था कि तहरीर पर दोनों चाय बेचने वालों नौशाद निवासी उत्तर प्रदेश व हसन अली निवासी मसूरी देहरादून के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 196(1) (बी), 274, 299,351,352 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *