RCB vs RR: होम ग्राउंड पर खुला बेंगलुरु की जीत का खाता, राजस्थान को हराकर प्वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग

नई दिल्ली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 70 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने दो विकेट लिए।
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि वैभव 12 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यशस्वी जायसवाल 19 गेंद में 49 रन की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए। राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने 10 गेंद में 22 रन बनाए। नितीश राणा ने 22 गेंद में 28 रन बनाए। शिमरन हेटमायर 8 गेंद में 11 रन ही बना सके। ध्रुव जुरेल ने 34 गेंद में 47 और जोफ्रा आर्चर बिना खाता खोले आउट हुए। शुभम दुबे 12 रन ही बना सके। हसरंगा ने एक रन बनाया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सातवें ओवर में पहला झटका लगा। टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट 23 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। हसरंगा ने उन्हें आउट किया। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी हुई। कोहली 42 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए। आर्चर ने कोहली को आउट किया। कोहली ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।
देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उन्हें संदीप ने आउट किया। कप्तान रजत पाटीदार तीन गेंद में एक रन ही बना सके। टिम डेविड 15 गेंद में 23 रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हुए। जितेश शर्मा ने 10 गेंद में 29 रन बनाए। राजस्थान रायल्स के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट लिये वानिंदु हसरंगा और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
Rajasthan Royals live score: 194/9 (20)
Royal Challengers Bengaluru: 205/5 (20)