गाय पर गरम पानी फेंकने का विरोध किया तो पूर्व पार्षद पर जानलेवा हमला

0

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में गाय पर गरम पानी डालने को लेकर विवाद हो गया। दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने हथियार के तौर पर गमले, गैस सिलेंडर का उपयोग किया। इसके साथ ही लाठी-डंडे और तलवार से भी हमला कर दिया। इस विवाद में छह लोग घायल हुए हैं, दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित परिवार पूर्व पार्षद का है। पूर्व पार्षद ने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक आरोपी को छत पर खड़े होकर तलवार लहराते हुए देखा जा सकता है।

मामला अजमेर के रामगंज थाना अंतर्गत खानपुरा गांव के चिस्ती नगर का है। यहां गाय के बाड़े मे पालतू गाय पर गर्म पानी फेंकने के मामले में दो मुस्लिम परिवारों के बीच में झगड़ा हो गया। थाना प्रभारी रविंद्र खींची के अनुसार खानपुरा चिस्ती नगर क्षेत्र में फिरोज खान और रुस्तम नाम के दो पड़ोसी हैं, जिनमें फिरोज का परिवार पशु पालक है। फिरोज के परिवार में जावेद रईस और वाजिद हैं। रईस पूर्व पार्षद हैं।
रईस अहमद ने अस्पताल में घटना के बारे में बताया की शाम को छोटा भाई मवेशियों का दूध निकाल रहे थे। इस दौरान पड़ोसी रुस्तम के परिवार ने छत से गर्म पानी फेंक दिया, इसमें मवेशी उछल गए। पड़ोसी को समझाने पर उन्होंने तलवार और डंडे से हमला कर दिया। घर की महिलाओं ने छत से गमले फेंके और छोटे भाई पर पत्थर से हमला कर दिया। आरोपियों ने सिलेंडर भी फेंक दियां जिससे परिवार के लोग घायल हो गए। वाजिद को गंभीर चोट आई है।

सभी घायलों को परिजन जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। झगड़े की सूचना पर पहुंची रामगंज थाना पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर घायलों का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल कराया। झगड़े के दौरान हमलावर सेजू खान ने अपने घर पर तलवार लहराते हुए पूर्व पार्षद रईस अहमद और उनके परिजनों को भी ललकारते हुए तलवार लहराई, जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। रामगंज थाना पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *