छात्रों के विवाद में जल उठा उदयपुर, धारा 144, इंटरनेट बंद, 1500 जवान तैनात

0

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में शुकवार को सरकारी स्कूल के दो छात्रों के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया. वर्ग विशेष के छात्र ने दूसरे हाई स्कूल के छात्र को चाकू घोंप दिया. घटना के बाद शहर में आगजनी और तोड़-फोड़ की गई. उदयपुर एक बार फिर से सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में है. इस हिंसा से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालात काबू करने के लिए शहर में धारा 144 लागू की गई. सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न फैले इसके लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. शहर व आसपास इलाके में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

पुलिस ने आरोपी नाबालिग छात्र को डिटेन किया है और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना से हिंदू संगठनों में भारी गुस्सा है. हालात काबू करने के लिए 1500 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. उदयपुर के 15 पुलिस थाने का जाब्ता भी अस्पताल और शहर में व्यवस्थाओं के लिए लगाया गया है. सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए जयपुर से सात कंपनियां बुलाई गई हैं.

बवाल शुक्रवार को उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र से शुरू हुआ. शहर के बीच स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भट्टियानी चोहट्टा में दो छात्र आपस में भिड़ गए. विशेष वर्ग के छात्र ने 10वीं के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू उसकी जांघ में लगा. घटना से स्कूल में सनसनी फैल गई. स्कूल के स्टाफ ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि स्कूल में बच्चों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें एक बच्चा घायल जो गया. घायल छात्र की मौत की अफवाह फैलने से लोग गुस्सा हो गए.

The post छात्रों के विवाद में जल उठा उदयपुर, धारा 144, इंटरनेट बंद, 1500 जवान तैनात appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *