ट्रक ने बाइकसवार तीन लोगों को रौंदा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

0

दरभंगा, दरभंगा के शोभन बायपास मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

दरभंगा में बेकाबू ट्रक ने बाइकसवार तीन लोगों को रौंदा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर मब्बी थाना क्षेत्र के शोभन बायपास मोड़ के पास गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे की सूचना मिलने मब्बी और सिमरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तीनों को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक का इलाज चल रहा है।

मृतकों की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटही निवासी लालबचन यादव (50) और उनके पुत्र लाल कुमार मंडल (22) के रूप में हुई है। जख्मी उनका पड़ोसी भजन कुमार मंडल बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलते मृतक के परिजनों के अलावा दर्जनों ग्रामीण डीएमसीएच पहुंच गए। परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि तीनों पंडाल बनाने का काम कर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरहुल्ली गांव से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान शोभन बाईपास मोड़ से सौ मीटर पहले पुल के पास बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। मौत की सूचना मिलने पर उनके परिवार में कोहराम मच गया। बेंता थाने की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मब्बी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल से तीनों को डीएमसीएच पहुंचाया गया। वहीं पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया। जख्मी का इलाज चल रहा है। दोनों शवों शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। आगे की कारवाई की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *