बारिश में रायगढ़ के किले में फंसे पर्यटक, सीढ़ी से बहते पानी के बीच खुद को संभालते रहे

0

रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रविवार दोपहर 3:30 से 4 बजे के तक मूसलधार बारिश हुई। इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। छत्रपति शिवाजी महाराज के रायगढ़ स्थित किले भी कुछ पर्यटक काफी परेशान हुए। दरअसल बारिश के दौरान पर्यटक किले की सीढ़ियों पर फंस गए थे। इस दौरान मूसलधार बारिश से रायगढ़ किले की सीढ़ियों से तेज धार के साथ पानी बहने लगा था। सीढ़ियों से नीचे बहते पानी के बीच किसी तरह से पर्यटक खुद को रहे थे‍

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले मे मौजूद यहां का किला पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। यहां हर साथ लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। हालांकि कल शाम को यहां पर हुई बारिश पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बन गई। यहां पर कई सारे पर्यटक घूमने आए थे। इस बीच मूसलाधार बारिश होने लगी। बारिश के दौरान यहां पर पर्यटकों के फंसे होने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में किले की सीढ़ियों से पानी तेज धार के साथ नीचे उतरता हुआ दिख रहा है। इस बीच कई पर्यटक सीढ़ियों पर फंस गए थे। किसी तरह से पर्यटक किनारे पर बनी दिवार के सहारे खुद को संभालते दिखे।

बता दें कि रविवार से ही रायगढ़ सहित महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश देखी जा रही है। भारी बारिश की वजह से हर जगह जलभराव की समस्या देखी जा रही है। वहीं मायानगरी कही जाने वाली मुंबई में भी बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। मुंबई में बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भरा हुआ है। इस वजह से कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अभी भी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने आज भी मुंबई में बारिश और हाई टाइड की चेतावनी जारी की है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *