पंजाब बोर्ड पांचवीं क्लास का रिजल्ट जारी, 99.54 फीसदी पास

0

नई दिल्‍ली, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSBE) जल्द ही कक्षा 5वीं का बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है।

पंजाब बोर्ड पांचवीं क्लास का रिजल्ट जारी, 99.54 फीसदी पास
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSBE) जल्द ही कक्षा 5वीं का बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 300575 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें 299204 को अगली क्लास में प्रमोटेड किया गया। ओवरऑल लड़कों का पास फीसदी 99.48 रहा है, वहीं 141844 लड़कियों ने परीक्षा पास की है। लड़कियों का पास फीसदी 99.55 फीसदी रहा है। इस साल अभी तक बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के नियमों के अनुसार, समान अंक प्राप्त करने पर कम उम्र के परीक्षार्थी को मेरिट में उच्च रैंक दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार PSEB की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। आपको बता दें कि पीएसईबी 5वीं के नतीजों आने के बाद स्टूडेंट्स इसमें अपना नाम, रिजल्ट का नाम, बोर्ड का नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल जिला, कुल अंक आदि अच्छे से चेक कर सकेत हैं। इनमें अगर कोई गलती है, तो आप इसे सही करा सकते हैं। छात्र अपने पीएसईबी 5वीं कक्षा के परिणाम 2025 को सीधे अपने स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी नहीं किए गए है।

कुल 2927 सीडब्ल्यूएसएन स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 2896 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए। सीडब्ल्यूएसएन का कुल पास प्रतिशत 98.94% है। आपको बता दें कि इस साल कोई टॉपर सूची जारी नहीं की गई है क्योंकि कई स्टूडेंट्स ने कक्षा 5 के परिणामों में 500/500 अंक प्राप्त किए हैं। इस बीच, पंजाब बोर्ड कक्षा 8 के परिणाम 4 अप्रैल को घोषित किए गए। कुल 290471 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 282627 उम्मीदवार पास हुए। लड़कों का पास प्रतिशत 96.49 प्रतिशतऔर लड़कियों का 98.19 प्रतिशत है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *