शव रखकर पहाडग़ढ़ कैलारस मार्ग किया जाम
कैलारस। गांव से पकडक़र कैलारस लाने के बाद युवक की मारपीट की गई और मोबाइल भी छींन लिया गया। काफी प्रयासों के बाद छोटे भाई को दी गई सूचना पर युवक को घर ले जाया गया, लेकिन मारपीट करने वालों ने मोबाइल को वापस नहीं किया। घर पर जाकर युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इससे आक्रोशित परिजनों ने आज कैलारस, पहाडग़ढ़ रोड़ पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश दिये जाने के बाद आवागमन बहाल हो सका। इस मामले में पहाडग़ढ़ पुलिस ने बीती रात मर्ग कर जांच शुरू कर दी थी। परिजनों की मांग थी कि 5 युवक मृतक को पकडक़र ले गये थे और मारपीट भी की। इन लोगों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए।
जिले के पहाडग़ढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत देवकच्छ निवासी दीपक धाकड़ को विगत दिवस कैलारस के 5 लोग गांव से पकडक़र ले गये। दीपक के गांव से वाहन द्वारा कैलारस लाकर जमकर मारपीट की गई, दीपक का मोबाइल भी छींन लिया। दीपक तथा मारपीट करने वालों में विवाद क्या था यह तो साफतोर पर सामने नहीं आ रहा है। इसमें लेन-देन तथा घरेलू मामले की चर्चायें की जा रहीं हैं। दीपक धाकड़ के फांसी लगाने की जानकारी मिलते ही गांव में मातम फेल गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। देर रात में ही पहाडग़ढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था। आज सुबह परिजनों ने शव लेकर कैलारस, पहाडग़ढ़ मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। लगभग आधा घंटे तक वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहा। कैलारस तथा पहाडग़ढ़ की साइड में दोनों तरफ वाहनों की लम्बी-लम्बी कतार लग गई थीं। सूचना मिलते ही कैलारस एसडीओपी रवि सोनेरे तथा कैलारस थाना प्रभारी सुनील खेमरिया सहित कैलारस, पहाडग़ढ़् थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस की समझाइश पर ग्रामीणजन मान गये। मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृतक दीपक के भाई सचिन धाकड़ ने पुलिस से मांग की थी कि मारपीट करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाये। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद ठाकुर ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इसमें घरेलू मामले का विवाद भी सामने आ रहा है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में लगी है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा।