पहलगाम हमले के बाद देश के नाम पहला संबोधन, आतंकी हमले पर क्या बोले

0

नई दिल्‍ली, मधुबनी की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए मौन रखवाया। उनसे पहले नीतीश कुमार ने भी हमले की निंदा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में हमारे परिजन मारे गए हैं, हम उनके लिए कुछ समय का मौन रखते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर बिहार के मधुबनी जिले में एक सरकारी आयोजन में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। यही नहीं उन्होंने रैली में आए हजारों लोगों से कुछ पल का मौन रखने और मारे गए लोगों को नमन करने को कहा। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं अपनी बात प्रारंभ करने से पहले आपसे प्रार्थना करना चाहता हूं कि आप जहां हैं, वहीं पर बैठकर 22 तारीख को जिन परिवार जनों को हमने खोया है, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल मौन रखें। अपने-अपने आराध्य देवता का स्मरण करते हुए उनको श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद ही मैं अपनी बात प्रारंभ करूंगा।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *