महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव, 11 सीटों के लिए डाले जा रहे वोट, शाम को मतगणना

0

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है। चुनाव में भाजपा की पंकजा मुंडे और उद्धव ठाकरे के निजी सहायक मिलिंद नार्वेकर समेत 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधान परिषद चुनाव में अब 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। बता दें कि वर्तमान 11 विधान पार्षदों का छह वर्ष का कार्यकाल 27 जुलाई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में चुनाव कराए जा रहे हैं। ये चुनाव विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे हैं, इसलिए इसके मायने और भी अधिक बढ़ गए हैं।

विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पांच उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसमें पंकजा मुंडे, अमित गोरखे, सदाभाऊ खोत और योगेश तिलेकर को मैदान है। परिषद के मौजूदा सदस्य परिणय फुके को फिर से टिकट दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने पूर्व सांसद भावना गवली और कृपाल तुमाने को मैदान में उतारा है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शिवाजीराव गर्जे और राजेश विटेकर को मैदान में उतारा है।

विपक्ष कांग्रेस ने मौजूदा विधान पार्षद प्रदन्या सातव को फिर से टिकट दिया है। पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी के जयंत पाटिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (एनसीपी-एसपी) के उम्मीदवार के रूप में फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर को मैदान पर उतारा है।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में वर्तमान में कुल 274 सदस्य हैं, एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 23 वोटों की आवश्यकता होगी। वर्तमान में भाजपा के 103, शिव सेना के 38, एनसीपी के 42, कांग्रेस के 37, शिव सेना (यूबीटी) के 15 और एनसीपी (एसपी) के 10 सदस्य हैं। प्रहार जनशक्ति पार्टी, बीवीए, समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम के दो-दो, जबकि जनसूराज्य, आरएसपी, पीडब्ल्यूपी, एमएनएस, सीपीएम, स्वाभीमानी पक्ष, क्रांतिकारी क्षेत्र पार्टी के एक-एक विधायक हैं। इसके अलावा 13 स्वतंत्र विधायक भी हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *