महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपनी टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिरे

मुंबई, पुलिस ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी मामले में कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने बताया कि कामरा को उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण के सिलसिले में यहां खार पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया।
‘काट देंगे तुम्हें’, कुणाल कामरा को मिले करीब 500 धमकी भरे फोन कॉल
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपनी टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि उन्होंने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए अधिक समय मांगा है। इस बीच, कामरा को शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं की ओर से मौत की धमकियां मिल रही हैं। सूत्रों की मानें तो कुणाल कामरा को करीब 500 ऐसे फोन कॉल आए, जिनमें लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। कुछ लोगों ने सीधे तौर पर कामरा को धमकाते हुए कहा, ‘काट देंगे तुम्हें।’ एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।
मुंबई पुलिस ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी मामले में कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने बताया कि कामरा को उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण के सिलसिले में यहां खार पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा, ‘हमने कामरा को प्रारंभिक नोटिस जारी किया है। उनके खिलाफ मामले की जांच शुरू हो गई है।’ वहीं, स्टैंडअप कॉमेडियन ने कहा कि वह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। साथ ही उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ किए जाने की आलोचना की, जहां कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था।
हैबिटेट कॉमेडी क्लब में हुई थी तोड़फोड़
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी, जहां कुणाल कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर गद्दार शब्द के जरिए कटाक्ष किया था। बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के बाहर एकत्र हुए, जहां संबंधित क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। हैबिटैट क्लब वही स्थान है जहां विवादास्पद इंडियाज गॉट लैटेंट शो को शूट किया गया था। एकनाथ शिंदे ने साल 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी। इसका जिक्र करते हुए कामरा ने अपने शो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गीत का सहारा लिया था।