केजरीवाल का लेटर अवैध, पत्र रोकने से भड़के मनीष सिसोदिया ने LG को भी लिया हाड़े हाथ

0

नई दिल्‍ली । राजधानी में दिल्ली सरकार की ओर से इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कौन करेगा, इसको लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ध्वजारोहण पर जारी सस्पेंस को सियासत बताते हुए दुख प्रकट किया है। सिसोदिया ने इसके साथ ही तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के बहाने एलजी पर भी तंज कसा है।

मनीष सिसोदिया ने आज कहा, ‘’यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वतंत्रता के ऐसे पवित्र अवसर पर ओछी राजनीति खेली जा रही है। मैं अखबारों में पढ़ता रहता हूं कि जब ठग सुकेश पत्र लिखता है, तो तिहाड़ के अधिकारी उसे एलजी को सौंप देते हैं और एलजी उस पर कार्रवाई करते हैं, लेकिन जब दिल्ली के निर्वाचित मुख्यमंत्री पत्र लिखते हैं, तो एलजी तिहाड़ के अधिकारियों को पत्र भेजने से रोक देते हैं। सिसोदिया ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के संबंध में पत्र लिखा है तो एलजी कार्यालय को केवल डीजी कार्यालय को फोन करना है और उसे भेजने के लिए कहना है, लेकिन उनका स्वतंत्रता दिवस से कोई लेना-देना नहीं है।”

केजरीवाल का आतिशी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्देश: जीएडी

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली सरकार के आधिकारिक समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज कौन फहराएगा, इस पर अनिश्चितता के बीच सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी ओर से मंत्री आतिशी को ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं कर सकते।

जीएडी मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को विभाग को निर्देश दिया था कि वह आतिशी के लिए मुख्यमंत्री की “इच्छा” के अनुसार ध्वज फहराने की व्यवस्था करे। मंत्री के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि सीएम का निर्देश “कानूनी रूप से अवैध है और इस पर कार्रवाई नहीं की जा सकती।”

जेल नियमों के अनुसार कम्‍युनिकेशन मान्‍य नही होगा

जीएडी अधिकारी ने यह भी कहा है कि इस संबंध में 6 अगस्त को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया कम्युनिकेशन जेल नियमों के अनुसार मान्य नहीं था। चौधरी ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां अपने नियमित छत्रसाल स्टेडियम स्थल पर चल रही हैं। चौधरी ने कहा, चूंकि सीएम न्यायिक हिरासत में हैं और झंडा फहराने के लिए उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए मामले की जानकारी ‘उच्च प्राधिकारी’ को दे दी गई है और निर्देश का इंतजार है।

तिहाड़ जेल अधिकारियों ने केजरीवाल को सूचित किया

गोपाल राय ने सोमवार को जेल में केजरीवाल से मुलाकात के बाद जीएडी को अपने निर्देश जारी किए थे। पिछले सप्ताह एलजी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री आतिशी उनकी जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। हालांकि, एलजी कार्यालय ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से कोई पत्र नहीं मिला। साथ ही, तिहाड़ जेल अधिकारियों ने केजरीवाल को सूचित किया कि सक्सेना को लिखा उनका पत्र दिल्ली जेल नियमों के तहत उन्हें दिए गए “विशेषाधिकारों का दुरुपयोग” था और इसलिए, इसे पत्र को नहीं भेजा गया था।

The post केजरीवाल का लेटर अवैध, पत्र रोकने से भड़के मनीष सिसोदिया ने LG को भी लिया हाड़े हाथ appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *