हिंदू संगठन हुए नाराज, MP में भगवा झंडा हटाने पर CMO के चेहरे पर पोती कालिख

0

दमोह, हिंदू संगठन के कुछ लोग नाराज हुए और सीएमओ के सरकारी आवास पर जाकर चेहरे पर कालिख पोत दी। पीड़ित सीएमओ का नाम प्रदीप शर्मा है। जानिए क्या है पूरा मामला।

आप हिंदू त्योहारों का टार्गेट कर रहे…; MP में भगवा झंडा हटाने पर CMO के चेहरे पर पोती कालिख!

मध्य प्रदेश के दमोह में हिंदु संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के सीएमओ के मुंह पर कालिक पोतने का मामला सामने आया है। कालिख पोतने की वजह भगवा झंडों को हटवाने का आदेश देना बताया जा रहा है। इसके चलते हिंदू संगठन के कुछ लोग नाराज हुए और सीएमओ के सरकारी आवास पर जाकर चेहरे पर कालिख पोत दी। पीड़ित सीएमओ का नाम प्रदीप शर्मा है। जानिए क्या है पूरा मामला।

ये गलत बात है…, और चेहरे पर पोती कालिख-

घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दो व्यक्ति सीएमओ के घर जाते हैं और उनके ऊपर कालिख पोत देते हैं। सीएमओ घर के बाहर खड़े होकर फोन पर बात कर रहे होते हैं कि तभी एक शख्स उनके चेहरे पर कुछ पोतने लगता है। दूसरा शख्स बोलता है- ये गलत है। आप हिंदू त्योहारों को टार्गेट कर रहे हैं। इतना कहते-कहते वह भी उनके चेहरे पर कालिख पोत देता है।

हेलो, ये लोग घर आ गए हैं और…

सीएमओ किसी से फोन पर कहते हैं कि हेलो, ये लोग घर आ गए हैं। मुंह काला कर रहे हैं। मेरे घर में घुस गए हैं। इस पर एक शख्स गुस्से से चिल्लाते हुए कहता है कि कर्म ही तुम्हारे ऐसे हैं कि मुंह काला तुम्हारा होगा। इतनें में सीएमओ अपने को उनसे छुड़ाकर घर के अंदर चला जाता है और गेट बंद करने लगता है।

भगवा झंड़े हटवाने का लगा आरोप

दमोह जिले के सीएमओ प्रदीप शर्मा है ने हिंदू नव वर्ष के चलते नगर में लगने वाले भगवा झंडों को हटवाने का आदेश दिया था। इसके बाद ही यह घटना सामने आई। दमोह में हिंदू नव वर्ष के साथ-साथ रामनवमी की तैयारियां चल रही हैं। नगर में भगवा झंडे लगवाए जा रहे थे। हिंदू संगठनों का आरोप है कि सीएमओ प्रदीप शर्मा के आदेश के बाद नगर पालिका के कर्मचारी इन झंडों को हटवा रहे थे। इसके बाद ही यह विवाद शुरू हुआ|

दोनों पक्ष ने पुलिस से मांगी मदद

सीएमओ प्रदीप शर्मा ने पुलिस से मदद मांगी है। वहीं हिंदू संगठन भी प्रदीप शर्मा पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। एक टीम बना दी गई है जल्दी यह स्पष्ट हो जाएगा की आखिर इस पूरे मामले में गलती किसकी है। अगर सीएमओ उनके साथ अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्तियों पर मामला दर्ज करना चाहते हैं तो हम कार्रवाई करेंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed