गर्लफ्रेंड से बात बंद,तो प्रेमी ने फेके प्रेमिका के घर बम, दहशत में मोहल्ला

0

प्रयागराज, गर्लफ्रेंड से बात बंद तो प्रेमी ने फेके प्रेमीका के घर बम। प्रयागराज में तीन युवकों ने किराना व्यापारी के मकान को निशाना बनाकर लगातार तीन बम फेंककर दहशत मचा दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़ंकप मच गया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पूछताछ के दौरान एक लड़की का मामला सामने आया है।

प्यार में बना बमबाज! गर्लफ्रेंड के बात बंद करने से नाराज प्रेमी ने किए 3 धमाके, दहशत में मोहल्ला

यूपी के प्रयागराज से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार तीन युवकों ने किराना व्यापारी के मकान को निशाना बनाकर लगातार तीन बम फेंककर दहशत मचा दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़ंकप मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर तीनों युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान इसके पीछे एक लड़की का मामला सामने आया है।

ये घटना पुराना कटरा इलाके का है। जहां किराना व्यापारी अशोक साहू के मकान पर मंगलवार की आधी रात लगभग दो बजे एक के बाद एक तीन बम फेंके गए। पड़ोसी किशन जायसवाल के मकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बाइक सवार तीन युवक दिखे थे। सूचना मिलन पर पुलिस मौके पर पहुंची और अशोक साहू के बेटे शिवम साहू की तहरीर पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

अशोक साहू से युवकों की कोई दुश्मनी नहीं थी। दरअसल तीनों में एक युवक अदनान की प्रेमिका अशोक साहू के इलाके में ही रहती थी। जिसने कुछ दिन पहले ही उससे बात करना बंद कर दिया था। इस बात से नाराज होकर युवक ने धमकी दी थी कि अगर वह बात नहीं करेगी तो मोहल्ले में बम फोड़ देगा। इसी धमकी को सच करने के लिए अदनान ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर कटरा इलाके में पहुंचा और अशोक साहू के घर को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक तीन बम फोड़ दिए। ताकि इलाके में हड़कंप मच सके।

एसीपी राजीव यादव के मुताबिक तीनों युवक कर्नलगंज मोहल्ले के रहने वाले हैं। प्रेम प्रसंग के कारण अदनान का अक्सर मोहल्ले में आना-जाना लगा रहता था लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो अदनान भड़क उठा। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनके पास से 12 जिंदा बम बरामद हुए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed