ईदगाह जा रहे अखिलेश यादव का काफिला रोका! सपा चीफ बोले- ऐसा कभी नहीं देखा, इमरजेंसी है क्या?

0

लखनऊ, ईद-उल-फितर के मौके पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को ईदगाह मैदान पहुंचे और उन्होंने योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार, 31 मार्च को ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईदगाह पहुंचे. यहं पहुंचने के बाद सपा चीफ ने दावा किया कि उनका काफिला रोक दिया गया था. ईदगाह के बाहर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा सांसद ने कहा कि वह कई सालों से यहां आ रहे हैं. पहली बार उनका काफिला रोक दिया गया. रास्ते में काफी बैरिकेडिंग लगाई गई थी. पत्रकारों से बात करते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने योगी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी थी.

सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि क्या इमरजेंसी है? क्या दबाव बनाना चाहते हैं कि दूसरे धर्मों में शामिल न हों? ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी. बैरिकेडिंग इसलिए की जा रही थी कि लोग त्योहार न मना पाएं. सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र को है. बीजेपी इस देश को संविधान से नहीं चला रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि पूरी बैरिकेडिंग लगाकर मुझे आधे घंटे रोका गया. मैंने जानने की कोशिश की, ऐसा क्यों किया जा रहा है. किसी के पास कोई जवाब नहीं था. मैं इसे तानाशाही समझूं या इमरजेंसी समझूं? क्या दबाव बनाना चाहते हैं कि दूसरे के धर्मों में शामिल न हों? वहीं अखिलेश ने ममता बनर्जी की बात का समर्थन किया.

क्या बोले डीसीपी?

ईद-उल-फितर 2025 समारोह पर DCP पश्चिम, लखनऊ विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, “लखनऊ में आज ईद की नमाज अदा की जा रही है. इस दौरान सुरक्षा के बहुत ही व्यापक और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. हम लगातार CCTV और ड्रोन की मदद से भी निगरानी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है. व्यवस्था बहुत पुख्ता की गई है.”

मुरादाबाद में पुलिस और नमाजियों के बीच कहासुनी, SSP बोले- स्थिति नियंत्रण में

उन्होंने कहा कि AI तकनीक से लैस ड्रोनों का उपयोग किया जा रहा है. अखिलेश यादव के आरोपों पर उन्होंने कहा कि हो सकता है भीड़ रही हो. इस कारण गाड़ियां कुछ देर तक रुकी हों. बाकी क्या कुछ कहा है एक बार दिखा लेंगे. अखिलेश यादव के साथ वहां यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय भी पहुंचे थे.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *