5 बच्चों की मां 4 बच्चों के बाप के साथ भागी, फिर रचाई शादी, वड़ा-पाव बेचता है महिला का पति

मुंबई, द्धार्थनगर जिले के सदर थाना क्षेत्र के महरिया गांव में एक विवाहित जोड़े ने अपने जीवनसाथी और अपने सभी बच्चों को छोड़कर भागकर शादी कर ली.
4 बच्चों का बाप 5 बच्चों की मां के साथ भागा, फिर रचाई शादी, वड़ा-पाव बेचता है महिला का पति
विवाहित जोड़ा बच्चों को छोड़कर भागा
उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के सदर थाना क्षेत्र के महरिया गांव से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां विवाहित जोड़े ने अपने-अपने जीवनसाथी और कुल 9 बच्चों को छोड़कर भागकर शादी कर ली. दोनों परिवारों को ‘फेसबुक’ पोस्ट के जरिए इस शादी के बारे में पता चला. महिला के 5 बच्चे हैं और आदमी के 4 बच्चे हैं. पढ़ें आखिर पूरा मामला क्या है.
गांव वालों के मुताबिक, महरिया गांव के इन दोनों विवाहित जोड़ों ने अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर भागकर शादी कर ली. महरिया गांव की रहने वाली गीता एक हफ्ते पहले इसी गांव के गोपाल नाम के व्यक्ति के साथ भाग गई थी और दोनों ने शादी कर ली. लोगों को इस बात की जानकारी तब हुई जब पांच अप्रैल को गांव वालों ने गोपाल के ‘फेसबुक’ अकाउंट पर गीता और गोपाल की शादी की कुछ तस्वीरें देखीं, जिन्हें गोपाल ने साझा किया था. गांव वालों ने तुरंत गीता के पति श्रीचंद और गोपाल की पत्नी को इस बात की जानकारी दी.
घर से भागी गीता के हैं पांच बच्चे
अब तक गीता के ससुराल वाले यही समझ रहे थे कि वह नाराज होकर अपने मायके गई हुई है, जबकि गोपाल के परिवार वाले समझ रहे थे कि वह किसी काम से बाहर गया हुआ है. फेसबुक’ पर प्रसारित तस्वीरें देखने के बाद गोपाल और गीता के परिवार में कोहराम मच गया. घर से भागी गीता के पांच बच्चे हैं, जिसमें चार बेटियां और एक बेटा शामिल है. गीता की सबसे बड़ी बेटी 19 साल की है जबकि सबसे छोटी बेटी पांच साल की है.
मुंबई में वड़ा पाव बेचता है गीता का पति
गीता के पति श्रीचंद का कहना है कि वह मुंबई में वड़ा पाव बेचता है. पिछले कुछ दिनों से वह घर पर ही मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. उसने बताया कि उसकी पत्नी गोपाल के घर काफी आती-जाती थी. इस बीच दोनों के बीच संबंध कब और कैसे बने और वे क्यों भाग गए, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है.
जेवर और पैसे लेकर भाग गई गीता
श्रीचंद ने बताया कि उसकी पत्नी घर से बड़ी मुश्किल से बचाए 90 हजार रुपये और घर के सारे जेवर लेकर भाग गई है. श्रीचंद ने बताया कि ‘फेसबुक’ पर तस्वीर प्रसारित होने के बाद उसे घटना की जानकारी हुई और तब से वह थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में कुछ कार्रवाई करनी चाहिए ताकि उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिल सके.
पत्नी को दिन-रात पीटता था गोपाल
दूसरी ओर, गोपाल की पत्नी का कहना है कि गोपाल परिवार के खर्च के लिए कुछ नहीं देता था, बल्कि वह उन्हें हर दिन मारता-पीटता था. उसकी पत्नी ने कहा कि अब वह उसके लिए मर चुका है. वह जहां है वहीं रहे. उसके बच्चों को भरण-पोषण के लिए हिस्सा मिले और गोपाल को बच्चों का खर्च भी उठाना चाहिए. सिद्धार्थ नगर के थाना प्रभारी अनुज सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी है लेकिन अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मामले में कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.