अतीक की बीवी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब कहां गुम हो गई, बहन नूरी का भी कुछ पता नहीं

प्रयागराज, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पहले से नामजद आरोपी है। वारदात के दूसरे दिन ही वह गायब हो गई थी। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। अतीक-शाइस्ता के बेटे असद का 13 अप्रैल को एनकाउंटर हो गया लेकिन, बेटे के शव लेने भी कोई नहीं पहुंचा। 2 दिन बाद ही अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई।
कहां गुम हो गई अतीक की बीवी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब? बहन नूरी का भी कुछ पता नहीं
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत के दो साल भी उनकी पत्नियां सामने नहीं आई। उन्हें अपने शौहरों का अंतिम दर्शन करने का भी मौका नहीं मिला। फरारी के दौरान पुलिस को उनकी कई बार लोकेशन मिली, लेकिन महिलाएं पकड़ी नहीं गईं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार, अशरफ की पत्नी जैनब और बहन आयशा नूरी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है।
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पहले से नामजद आरोपी है। वारदात के दूसरे दिन ही वह गायब हो गई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच बेटे असद का 13 अप्रैल को झांसी में एनकाउंटर हो गया लेकिन, बेटे के शव लेने भी कोई नहीं पहुंचा। दो दिन बाद ही अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई। उनकी मौत के बाद भी दोनों की पत्नियां सामने नहीं आईं। कुछ दिनों बाद पुलिस को पता चला कि अतीक की पत्नी शाइस्ता अपने शूटर साबिर के साथ खुल्दाबाद तक गई थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता देखकर लौट गई थी।
इधर, अशरफ की पत्नी जैनब के बारे कहा जाता है कि वह हाईकोर्ट में केस दाखिल करने के लिए गई थी। इसके बाद से दोनों महिलाओं का अब तक पता नहीं चला है। पिछले साल शाइस्ता ने चकिया और जैनब ने हटिया में शरण ली है। रात में सर्च अभियान चला था, लेकिन परिणाम सिफर रहा। उधर, बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी आज तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका।