रेलवे पुल पर दरारें आने के बाद कालका-शिमला हेरिटेज लाइन पर सभी ट्रेनें स्थगित

0

शिमला। शिमला हेरिटेज लाइन पर शुक्रवार रात रेलवे पुल पर दरारें आने के बाद शनिवार को कालका-शिमला की सभी ट्रेनें निलंबित कर दी गईं हैं। समर हिल के स्थानीय पार्षद वीरेंद्र ठाकुर ने कहा, कुछ अधिकारी आए और जांच की थी इसमें उन्हें रेलवे पुल पर दरारें मिलीं। हमें उम्मीद है कि जल्द ट्रैक की मरम्मत हो जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने रविवार को इस बाता की पुष्टि कर दी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य जोरों पर चल रहा है और ट्रेन जल्द ही चलने लगेगी। सात में से चार रेलगाड़ियां निलंबित कर दी गई हैं, जबकि दो रेलगाड़ियां तारादेवी तक तथा एक कंडाघाट तक चल रही है। पर्यटन हितधारकों के अनुसार ट्रेनों के निलंबन से शिमला के पर्यटन व्यवसाय को झटका लगा है, क्योंकि यात्री गर्मी के मौसम के लिए पहाड़ों की ओर उमड़ रहे हैं।

शिमला होटल एवं पर्यटन हितधारक संघ के अध्यक्ष एमके सेठ के अनुसार शिमला में पर्यटकों का स्वागत है और चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि शिमला और तारादेवी रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी मात्र 11 किमी है। स्टेशन मुख्य सड़क के समीप स्थित है और हम परिवहन विभाग से यात्रियों की सुविधा के लिए तारादेवी से बसें शुरू करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी रेलवे अधिकारी स्थाई व्यवस्था नहीं कर पाए हैं और दो बार बारिश होने के बाद रेल सेवा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा, हमें चिंता है कि आगामी मानसून के मौसम में क्या होगा।

बता दें, यूनेस्को विश्व धरोहर शिमला-कालका रेलवे लाइन, जो मानसून-पूर्व बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी, हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। लगभग 1590 मीटर की ऊंचाई वाला यह ट्रैक इंजीनियरिंग का चमत्कार और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *