पुणे में महिला अधिकारी की हत्या की कोशिश पर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सीएम शिंदे को घेरा

0

मुंबई. महाराष्ट्र के पुणे में महिला ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को पेट्रोल छिड़कर जलाने की कोशिश की गई. इस घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उधर इस घटना को लेकर विपक्ष बिफर रहा है. कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार पर बड़ा हमला किया जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है और उसी का परिणाम है कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है.

नाना पटोले ने कहा, राज्य में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. लोगों के मन में पुलिस का जो डर है वह खत्म हो गया है. महिला पुलिस को जिंदा जलाने की कोशिश हुई. पुणे तो महाराष्ट्र का सांस्कृतिक शहर है उस शहर में यह घटना हुई है. महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति कितनी बिगड़ी हुई है. उसका अंदाजा लग जाता है. यह गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की विफलता है.

पुणे में फरासखाना ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के सामने घटना हुई है जहां नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला पुलिस अधिकारी पर पेट्रोल छिड़कर उन्हें जलाने की कोशिश की. हालांकि पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के कारण बड़ा हादसा होने से बच टल गया. महिला अधिकारी पर उस वक्त हमला हुआ जब नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही थी. इस घटना पर महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने भी राज्य सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, ”राज्य में कानून की धज्जियां उड़ गई हैं. कानून-व्यवस्था पूरी चौपट हो चुकी है. एक महिला अधिकारी पर पेट्रोल छिड़कर जलाने की कोशिश की गई. युवतियों की दिनदहाड़े हत्या की जाती है. कहां की कानून-व्यवस्था की बात करते हैं. पूरा राज्य ड्रग्स से घिर गया है और युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. उस पर किसी का ध्यान नहीं है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *