वतन लौटे विश्वविजेता, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

0

नई दिल्‍ली। 140 करोड़ भारतवासी का इंतजार गुरुवार को खत्‍म हो गया। रविवार से भारतवासी इस पल का इंतजार कर रहे थे। हां हम बात कर रहे हैं विश्‍वविजेता टीम इंडिया की। याद है न 29 जून को जब साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराकर टी20विश्वकप जीता था और पूरा देश जश्न में डूबा गया था। गुरुवार को बारबाडोस ये विश्‍वविजेता स्‍वदेश लौट आए हैं।

भारतीय टीम दिल्ली पहुंच गई है, दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ फैंस का एक बड़ा जमावड़ा एयरपोर्ट के बाहर खड़ा दिखा। फैंस रोहित-रोहित, कोहली-कोहली के नाम के नारे लगा रहे थे, वो अपने प्रिय खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब नजर आए। खिलाड़ियों ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और एयरपोर्ट के बाहर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

बता दें कि टीम इंडिया ने 29 जून को साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराकर टी20विश्वकप जीता और इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्प‍ियन बनी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 साल का सूखा समाप्त किया है, इससे पहले इस फार्मेट में टीम इंडिया ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्नकप जीता था और इसके बाद उसने साल 2011 में धोनी की अगुवाई में विश्वकप ( 50 ओवरों वाले फार्मेट) में वर्ल्डकप जीता था। बता दें कि बारबाडोस में चक्रवाती तूफान की वजह से टीम इंडिया कई दिनों तक वहां फंस गई थी और इस कारण उनकी वतन वापसी में देरी हुई फिलहाल भारतीय शेर इंडिया आ चुके हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *