टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे रवाना हुई टीम इंडिया, नए हेड कोच भी साथ, 5 मैचों की सीरीज 6 जुलाई से

0

नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट टीम 29 जून को टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल जीता और अब 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज खेलने वाली है। इसी दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है, लेकिन इसमें वह खिलाड़ी नहीं हैं, जो टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। हालांकि, चार खिलाड़ियों को उस टीम में से इस दौरे के लिए चुना गया है, लेकिन वे अभी भी बारबाडोस में फंसे हुए हैं। वहीं, शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भर चुकी है।

दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से 14 जुलाई तक खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे। उन्होंने ही टीम के साथ उड़ान भरी है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वीवीएस जिम्बाब्वे जाएंगे और नया हेड कोच श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने के आखिरी में खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के दौरान जिम्मेदारी संभालेंगे। जय शाह ने ये भी बताया था कि गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का इंटरव्यू हो चुका है और क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी यानी सीएसी अंतिम फैसला सुनाएगी।

वहीं, अगर जिम्बाब्वे दौरे की बात करें तो टी20 विश्व कप 2024 विजेता टीम के 3 खिलाड़ी संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल भी इस टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, टी20 विश्व कप के लिए रिजर्व के तौर पर रिंकू सिंह और खलील अहमद भी टीम के साथ थे। ये खिलाड़ी भी जिम्बाब्वे दौरे पर खेलेंगे, लेकिन अभी तक बारबाडोस में हैं। वहीं, बाकी के खिलाड़ी रवाना हो चुके हैं। उधर, टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ी पहले भारत आएंगे और फिर जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद अपने-अपने घर रवाना होंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed