स्मृति मंधाना की एक दिल छू लेने वाली पहल, श्रीलंका में मैच देखने आई फैन को दिया तोहफा

0

स्मृति मंधाना ने एशिया कप में दिव्यांग बच्ची को दिया मोबाइल, वीडियो आई बाहर  - smriti mandhana gave mobile to a disabled girl in asia cup video-mobile

नई दिल्‍ली । भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Batsman)ने महिला टी20 एशिया कप(Women’s T20 Asia Cup) टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ(against pakistan) टीम के मैच के बाद एक दिल छू लेने वाली पहल करते हुए व्हीलचेयर पर बैठी एक लड़की को मोबाइल फोन उपहार में दिया। अपनी मां के साथ व्हीलचेयर पर स्टेडियम आईं आदिशा हेराथ को उस समय सुखद आश्चर्य हुआ, जब मंधाना उनसे मिलने आईं और उन्हें एक फोन दिया।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस वाकये का वीडियो जारी करते हुए लिखा, ‘‘आदिशा हेराथ का क्रिकेट के प्रति प्रेम उन्हें तमाम चुनौतियों के बावजूद स्टेडियम तक ले आया। उनके दिन का मुख्य आकर्षण उन्हें अपनी पसंदीदा क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ एक आश्चर्यजनक रूप से सुखद मुलाकात करने का मौका मिला। स्मृति ने उन्हें एक मोबाइल फोन उपहार में दिया।”

बेटी के लिए यह एक अप्रत्याशित उपहार

मंधाना इस वीडियो में लड़की का नाम पूछ रही है। उन्होंने इस लड़की के साथ ‘हाई फाइव’ किया और फिर फोटो खिंचवाई। मंधाना ने कहा, ”आपको क्रिकेट पसंद है, यह अच्छी बात है। आपने आज के मैच का लुत्फ उठाया। मैं हम सब की ओर से आपके लिए एक उपहार लाई हूं।” व्हीलचेयर के पीछे खड़ी आदिशा की मां ने कहा कि उनकी बेटी के लिए यह एक अप्रत्याशित उपहार था।

रविवार को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी

उन्होंने कहा, ”हम अचानक से मैच देखने आए थे क्योंकि मेरी बेटी मैच देखने जाना चाहती थी। हम भारतीय टीम की मंधाना मैडम से मिले और उन्होंने मेरी बेटी को फोन उपहार में दिया। यह अप्रत्याशित था। मेरी बेटी भाग्यशाली है कि उसे उनसे यह उपहार मिला।” भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी। टीम अब रविवार को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *