पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस को फायदा, सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका; अब ये टीमें हैं टॉप 4 में

0

नई दिल्ली, मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करके अपनी मजबूती नंबर सात पर हासिल कर ली है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद अभी भी 9वें स्थान पर ही विराजमान है।

मुंबई इंडियंस को फायदा, सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका; अब ये टीमें हैं टॉप 4 में
IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 33वें लीग मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, मुंबई इंडियंस को इस बात का फायदा जरूर हुआ कि वे अपने आधे फेज के बाद मजबूती के साथ सातवें पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद हार के बाद नौवें स्थान पर जरूर है, लेकिन टीम पांच मुकाबले हार चुकी है। यहां से आगे की राह हैदराबाद की टीम के लिए बहुत ज्यादा कठिन होने वाली है।

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में इस समय टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स है, जो एकमात्र टीम है, जिसने 10 अंक 6 मैचों में ही हासिल कर लिए हैं। दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटन्स है, जिसने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और टीम के खाते में 8 अंक हैं। इतने ही अंक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के खाते में भी हैं, लेकिन टीम का नेट रन रेट जीटी के मुकाबले कमजोर है। वहीं, पंजाब किंग्स का भी यही हाल है, जो 6 में से चार मैच जीत चुकी है, लेकिन नेट रन रेट में जीटी और आरसीबी से पीछे है।

पॉइंट्स टेबल में पांचवीं टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है। एलएसजी ने भी सात मुकाबले खेले हैं, जिनमें से चार जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट की वजह से टीम टॉप 4 से बाहर है। छठे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसने सात में से तीन मैच जीते हैं और चार मुकाबले हारे हैं। मुंबई इंडियंस ने भी सात में से तीन ही मैच जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट केकेआर का एमआई से बेहतर है। आठवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है, जिसने सात में 2 मैच जीते हैं। इतने ही मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने भी सात मैचों में जीते हैं। चेन्नई भी दो ही जीत सात मैचों में दर्ज कर पाई है, जो सबसे आखिरी पायदान पर है।

Latest IPL 2025 Points Table
नंबर टीम मैच खेले मैच जीते मैच हारे अंक नेट रन रेट
1. दिल्ली कैपिटल्स 6 5 1 10 +0.744
2. गुजरात टाइटंस 6 4 2 8 +1.081
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 4 2 8 +0.672
4. पंजाब किंग्स 6 4 2 8 +0.172
5. लखनऊ सुपर जायंट्स 7 4 3 8 +0.086
6. कोलकाता नाइट राइडर्स 7 3 4 6 +0.547
7. मुंबई इंडियंस 7 7 4 6 +0.239
8. राजस्थान रॉयल्स 7 2 5 4 -0.714
9. सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 4 -1.217
10. चेन्नई सुपर किंग्स 7 2 5 4 -1.276

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *