पाकिस्तान का वनडे सीरीज में हुआ सूपड़ा साफ, सीरीज को कीवी टीम ने 3-0 से जीता

0

नई दिल्ली, पाकिस्तान की टीम को लगातार दूसरे वनडे मैच में 12 बल्लेबाज उतारने पड़े, लेकिन फिर भी वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ सूपड़ा साफ हो गया। तीसरा वनडे मैच भी पाकिस्तान बुरी तरह हारा है।

पाकिस्तान ने फिर खिलाए 12 बल्लेबाज, लेकिन फिर भी वनडे सीरीज में हुआ न्यूजीलैंड से सूपड़ा साफ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों लगातार तीसरे वनडे मैच में करारी हार मिली और इसी के साथ मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज को कीवी टीम ने 3-0 से जीता। हैरानी वाली बात ये रही कि लगातार दूसरे मैच में कनकशन के कारण पाकिस्तान की ओर से 12 बल्लेबाज क्रीज पर उतरे और दोनों ही बार टीम को हार मिली। पहले मैच में 73, दूसरे मैच में 84 और तीसरे मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 43 रनों से हराया। ये मैच 42-42 ओवर का था, क्योंकि बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ था।

इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित रहा था, क्योंकि पहली सफलता 13 रन के कुल स्कोर पर मिल गई थी। इसके बाद साझेदारियों का दौर चला और न्यूजीलैंड की टीम 42-42 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 264 रन बनाए। 58 रन रीस मारिउ ने बनाए, जबकि 59 रनों की पारी कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने खेली। 4 विकेट आकिफ जावेद को मिले, जबकि दो विकेट नसीम शाम को मिले। फहीम अशरफ और सूफियान मुकीम एक-एक विकेट निकालने में सफल रहे।

वहीं, 265 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम को दमदार शुरुआत मिली। इमाम उल हक रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। उनके सिर पर गेंद लगी थी। इसके बाद क्रीज पर बाबर आजम आए। उन्होंने 58 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं, ईमान की जगह कनकशन के तौर पर नंबर चार पर उस उस्मान खान खेले। इस तरह कुल 12 बल्लेबाज मैदान पर उतरे, लेकिन टीम 40 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 221 रन बना सकी। पिछले मैच में हारिस राउफ रिटायर्ड हर्ट हुए थे और उनके कनकशन की वजह से दूसरे मैच में भी 12 खिलाड़ी उतरे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed