National Games: सीएम धामी बोले- खेलों का हब बन रहा टिहरी
देवभूमि उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी बांध की झील में कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। इससे पहले यहां रोइंग प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है। सीएम धामी ने कहा कि आज से जल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई है। यहां जल क्रीड़ा, पर्यटन, अन्य खेलों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इस राष्ट्रीय खेल के आयोजन के बाद हमारा टिहरी क्षेत्र हब बनकर उभरा है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी होंगी। हमारा प्रयास है कि यहां पूरे साल प्रतियोगिताएं होती रहें, ताकि हमारे आसपास के क्षेत्रों में समृद्धि आए और साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा हों।
Hon’ble Chief Minister of Uttarakhand, Sh. @pushkardhami, brought great enthusiasm to Tehri in the spirit of the 38th National Games, Uttarakhand.#38thNationalGames #ChiefMinister#PushkarSinghDhami pic.twitter.com/VzzAaCFss6
— Department of Sports, Government of Uttarakhand (@uksportsdept) February 11, 2025