National Games: बेटियों की शक्ति ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, 13 गोल्ड के साथ अब तक जीते 60 पदक
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने अब तक 13 स्वर्ण सहित 60 पदक जीतकर इतिहास रच दिया। राज्य पदक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा, राज्य के खिलाड़ियों ने शनिवार को देवभूमि पर सोने की बारिश कर दी। राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में शुक्रवार को उत्तराखंड 11वें स्थान पर था। जो शनिवार को पांच स्वर्ण पदक जीतने के बाद टॉप 7 में पहुंच गया। राज्य ने अब तक 13 स्वर्ण, 22 रजत और 25 कांस्य पदक सहित 60 पदक जीते हैं।
स्वर्ण पदकों में सबसे अधिक पांच पदक मॉडर्न पेंटाथलॉन में मिले हैं। दूसरे नंबर पर बॉक्सिंग में राज्य के मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमें राज्य को तीन स्वर्ण और दो रजत पदक मिले। इसके अलावा वुशु, ताइक्वांडो, योगासन, केनोइंग एवं कयाकिंग और लॉन बॉल में राज्य को एक-एक स्वर्ण पदक मिला है।
The 18-day National Games will see participation of around 10,000 athletes and officials from 38 teams. It will be held in seven cities of #Uttarakhand . #38thNationalGames #nationalgamesuttarakhand pic.twitter.com/sEPDs9EiVH
— Gramotthan Champawat (@REAPChampawat) February 9, 2025
सर्विसेज 41 स्वर्ण सहित 68 पदकों के साथ शीर्ष पर
उत्तराखंड में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों में सर्विसेज 41 स्वर्ण सहित 68 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है। जबकि कर्नाटक 30 स्वर्ण सहित 58 पदकों के साथ दूसरे और महाराष्ट्र 25 स्वर्ण सहित 112 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
खेल मंत्री रेखा आर्या का कहना है कि, आज हमारे खिलाडियों ने वह कारनामा कर दिखाया जो हर किसी की कल्पना से परे था। दिनभर में एक, दो नहीं पूरे पांच गोल्ड जीते।