राष्ट्रीय खेल 2025: तलवारबाजी में तमिलनाडु और रियाणा का दबदबा

0

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में तलवारबाजी स्पर्धा के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जहां पुरुषों की सेबर और महिलाओं की एपी श्रेणी में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही।

तमिलनाडु के निधि गिशो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष सेबर श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल मुकाबले में उन्होंने सर्विसेज के ओइनम जुबराज को 15-12 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। झारखंड के विशाल थापर और महाराष्ट्र के आदित्य अंगल को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल में निधि ने विशाल को 15-13 और जुबराज ने आदित्य को 15-8 से पराजित किया।

हरियाणा की महिला तलवारबाजों का जलवा
महिलाओं की एपी स्पर्धा में हरियाणा की तनिष्का खत्री ने बेहतरीन तकनीक और सटीकता के साथ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। फाइनल में उन्होंने पंजाब की एना अरोड़ा को 15-12 से हराकर जीत दर्ज की। कांस्य पदक मुकाबले में हरियाणा की ही प्राची लोहान और शीतल दलाल विजेता रहीं। दोनों ही सेमीफाइनल में करीबी मुकाबले में 15-14 के अंतर से हार गईं।

संक्षिप्त स्कोर:
पुरुष सेबर
सेमीफाइनल:
निधि गिशो 15-13 विशाल थापर
ओइनम जुबराज 15-8 आदित्य अंगल
फाइनल:
निधि गिशो 15-12 ओइनम जुबराज
महिला एपी
सेमीफाइनल:
तनिष्का खत्री 15-14 शीतल दलाल
एना अरोड़ा 15-14 प्राची लोहान
फाइनल:
तनिष्का खत्री 15-12 एना अरोड़ा

हरियाणा की महिला तलवारबाजों के दबदबे ने राज्य की पदक तालिका में महत्वपूर्ण योगदान दिया, वहीं पुरुष सेबर स्पर्धा में तमिलनाडु के निधि गिशो ने अपनी श्रेष्ठता साबित की।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *