केएल राहुल को विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया

0

नई दिल्ली, केएल राहुल के तूफानी अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार, 10 अप्रैल की रात आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से धूल चटाई। राहुल ने 53 गेंदों पर 7 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 93 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें इस मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। राहुल जब इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के बाद पूरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को मिर्ची लगेगी। राहुल ने मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद कहा कि ये मेरा ग्राउंड है, मेरा घर है, मैं इसे किसी और से बेहतर जानता हूं।

दरअसल, आरसीबी हर सीजन लोकल खिलाड़ियों को स्क्वॉड में ना चुने जाने की वजह से फैंस के निशाने पर रहती है। इस बार भी टीम में देवदत्त पडिक्कल एकमात्र बेंगलुरु के लोकल खिलाड़ी हैं।

केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, “विकेट थोड़ा मुश्किल था। मुझे 20 ओवर तक स्टंप के पीछे रहकर यह देखने में मदद मिली कि विकेट कैसे खेल रहा है। विकेटकीपिंग से मुझे लगा कि गेंद विकेट पर थोड़ी टिकी हुई थी, लेकिन यह पूरे समय एक जैसी थी – यह दो गति वाली नहीं थी, यह पूरे समय एक गति वाली थी। मुझे पता था कि मेरे शॉट क्या हैं। मैं बस एक अच्छी शुरुआत करना चाहता था, शुरुआत में आक्रामक होना चाहता था और उसके बाद उसका आकलन करना चाहता था।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर मैं बड़ा छक्का मारने की कोशिश कर रहा था, तो मुझे पता था कि किन पॉकेट्स को निशाना बनाना है। विकेटकीपिंग से मुझे यह पता चला कि दूसरे बल्लेबाज कैसे खेलते हैं और वे कहां आउट होते हैं। कैच छोड़ने में किस्मत अच्छी रही। यह मेरा मैदान है, यह मेरा घर है। मैं इसे किसी और से बेहतर जानता हूं। यहां खेलने का लुत्फ उठाया।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *