IPL 2025: RCB के खिलाफ धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर भड़के फैन्स, इरफान पठान ने भी उठाए सवाल

0

नई दिल्ली। आरसीबी (CSK vs RCB) के खिलाफ चेन्नई की हार को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। इनमें से एक सवाल एमएस धोनी (MS Dhoni) के बैटिंग ऑर्डर पर भी है। धोनी इस मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। फैन्स के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Former cricketer Irfan Pathan) ने भी इस पर सवाल उठाया है। इरफान ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया है। गौतलब है कि आरसीबी ने 17 साल के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके गढ़ में हराया है। इस हार के बाद सीएसके के फैन्स बुरी तरह से भड़के हुए हैं। सभी का कहना है कि धोनी के बैटिंग ऑर्डर में और ऊपर आना चाहिए था। अगर वह ऐसा करते तो संभव था कि चेन्नई इस मैच में वापसी कर लेती।

दर्शकों को हुई निराशा
आरसीबी के खिलाफ मैच में जब शिवम दुबे आउट हुए तो मैदान में रविचंद्रन अश्विन आते दिखाई दिए। इससे मैदान में मौजूद दर्शकों को काफी ज्यादा निराशा हुई। दर्शकों के साथ-साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इसको लेकर हैरानी जताई। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने एक्स पर पोस्ट किया। इरफान ने लिखा, ‘मैं कभी भी धोनी के नंबर नौ पर बल्लेबाजी करने के पक्ष में नहीं हूं। यह बिल्कुल भी टीम के हित में नहीं है।’ इरफान पठान की इस पोस्ट पर भी खूब बहस हुई है। कमेंट करने वालों में कुछ ने धोनी के फैसले का बचाव किया है। वहीं, कुछ लोगों ने इसके लिए धोनी को जमकर सुनाया भी है।

फ्लॉप रही थी सीएसके
गौरतलब है कि आरसीबी के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा। ऐसे में चेन्नई के फैन्स को धोनी से काफी उम्मीदें थीं। जब शिवम दुबे 80 के कुल स्कोर पर आउट हुए तो सभी को लग रहा था कि अब धोनी मैदान में उतरेंगे। उस समय जरूरी रन रेट 15 के आसपास था और उम्मीद थी कि धोनी अपनी ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी से मैच सीएसके के पक्ष में मोड़ देंगे। इससे थोड़ी देर पहले ही टीवी स्क्रीन पर धोनी नजर भी आए थे, जिसमें वह ग्लव्स लगाए बल्ला हाथ में लिए प्रैक्टिस कर रहे थे। इससे भी लोगों को लगा कि अगला विकेट गिरने पर धोनी ही बैटिंग करने आएंगे।

धोनी ने क्या किया
आरसीबी द्वारा दिए गए 197 रनों के लक्ष्य के सामने चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही। चेन्नई ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिये। नौवें ओवर में सैम करन ने लियम लिविंगस्टोन की गेंद पर लांग आन में कृणाल पंड्या को कैच दे दिया। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने से रविंद्र (41) पर दबाव बढता गया और वह 13वें ओवर में यश दयाल का शिकार हुए। दयाल ने शिवम दुबे (19) को भी रवाना किया। इसके बाद चेन्नई ने धोनी की बजाय आर अश्विन को भेजा जिस पर सभी को हैरानी हुई। आखिर में धोनी ने 16 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *