WT20 वर्ल्ड कप के Semi Final में कैसे पहुंचेगा भारत? आज इस मैच पर रहेगी निगाहें

0

नई दिल्‍ली । आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप लीग स्टेज में 20 में से 14 मैच खेले जा चुके हैं, मगर अभी तक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एक भी टीम का नाम साफ नहीं हुआ है। ग्रुप-ए और बी दोनों में तीन-तीन टीमों के बीच सेमीफाइनल में पहुंने की जंग जारी है। ग्रुप-ए में रेस में ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग कन्फर्म है क्योंकि टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। वहीं ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होड़ है। आईए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के सेमीफाइनल समीकरण पर-

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अभी तक वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें दो में उन्हें जीत मिली है तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। भारत पॉइंट्स टेबल में 4 अंक और +0.576 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर बना हुआ है। टीम इंडिया का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है।

भारत को सेमीफाइनल में असली चुनौती न्यूजीलैंड दे रहा है जो 2 में से एक जीत और एक हार के साथ तीसरे पायदान पर है। न्यूजीलैंड के बीच दो मुकाबले श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ है।

भारत का सेमीफाइनल समीकरण

टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल का टिकट कटाना है तो हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच जीतना होगा। अगर टीम ऐसा करने में कामयाब रहती है तो उनके 6 अंक हो जाएंगे, जिसके बाद उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ जाएगी। हालांकि अगर न्यूजीलैंड भी बचे दोनों मैच जीतता है तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे और फिर मामला नेट रन रेट पर फंसेगा।

वहीं अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ता है तो दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने बचे दो में से एक मुकाबला हारे। इसके बाद भी फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा।

न्यूजीलैंड वर्सेस श्रीलंका मैच पर निगाहें

आज न्यूजीलैंड का लीग स्टेज का तीसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ है। अगर एशियाई चैंपियन टीम आज उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो उससे भारत को फायदा मिलेगा। न्यूजीलैंड की हार से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *