भारत ने बांग्लादेश को 49 गेंद शेष रहते हराया
- अर्शदीप-वरुण की रही दमदार गेंदबाजी
- हार्दिक पंड्या ने 39 रन की नाबाद पारी खेली
- पहला टी-20 : सूर्यकुमार की टीम को 7 विकेट से मिली जीत
- तेज गेंदबाज मयंक का हुआ पदार्पण
ग्वालियर में हुए टी-20 के पहले मैच को आर्शदीप सिंह (3/14- मैन ऑफ द मैच), स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (3/31) और युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (1/21) की शानदार गेंदबबाजी की बदौलत भारत ने जीत लिया रविवार को हुए इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 49 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया।
ज्ञात हो कि वरुण ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। वहीं अब यहां से उन्होंने शानदार वापसी की। 14 साल के बाद ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई और श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। टेस्ट श्रृंखला में शिकस्त खाने के बाद बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज युवा भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी नहीं चल पाए और पूरी टीम 19.5 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंदों में तीन चौके जड़े। जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत ने आक्रामक शुरुआत करते हुए पावरप्ले के छह ओवर में दो विकेट पर 71 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। उन्होंने छक्के के साथ जीत दिलाई।
भारतीय टीम को लगातार 8वीं जीत ;
भारत की टी-20 अंतराष्ट्रीय में यह लगातार आठवीं जीत है। इसके अलावा भारत ने 100 या अधिक के लक्ष्य में 49 गेंद शेष रहते सबसे बड़ी जीत हासिल की। इससे पहले उसने 2016 में हहरे में जिबाब्बें को 100 के लक्ष्य में 41 गेंद शेष रहते हताया था। इससे पहले कप्तान सूर्यकृमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
फ्लैट में मिली पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मां की गला कटी लाश
मयंक और ऑलराउंडर नोवीश कुमार रेडडी को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पद्ार्पण करने का मौका मिला। अर्शदीप ने लिटन दास (04) और परवेज (08) को आउट करके अच्छी शुरुआत दिलाई बांग्लादेश पावरप्ले में दो विकेट पर 39 रन ही बना पाए। वरुण ने जाकेर को अपनी शानदार स्पिन गेंद पर बोल्ड किया और 57 रन पर बांग्लादेश की आधी टीम प्रवेलियन लौट गई। वहां से मेहदी ने टीम का स्कोर 100 रन के पर कराया।
मयंक पर टिकी थीं सबकी नजरें
सभी की नजरें तेज गेंदबाज मयंक पर थी जिन्होंने अपना पहला ओवर मेडन फेंका। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला ओवर मेडन फेंकने वाले तीसरे भारतीय बन गए। अर्शदीप ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ और अजित अगरकर ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला ओवर मेडन फेंका था।
: मयंक को अधिकतम गति 149.9 किमी प्रति घंटे की रही। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में महमूदुल्लाह (01) को आउट कर अंतरसष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया।
स्कोर बोर्ड ऐसे समझें
बाग्लादेश : 127 रन ऑलआउट, 19.5 ओवर
भारत : 3 विकेट पर 132 रन, 11.5 ओवरों में