हेजलवुड की धमाकेदार एंट्री,पर्पल कैप की रेस में जोश,सीधे पेश की नंबर वन की दावेदारी,ये है ऑरेंज कैप का हाल

0

नई दिल्‍ली, आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन पर्पल कैप की रेस में जोश हेजलवुड ने धमाकेदार एंट्री की है और वे सीधे नंबर एक की कुर्सी के दावेदार बन चुके हैं। नूर अहमद अभी शीर्ष पर हैं।

IPL 2025 पर्पल कैप की रेस में जोश हेजलवुड की धमाकेदार एंट्री, सीधे पेश की नंबर वन की दावेदारी; ये है ऑरेंज कैप का हाल
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 में आरसीबी वर्सेस पीबीकेएस मैच के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पर्पल कैप की रेस में आरसीबी के पेसर जोश हेजलवुड ने लंबी छलांग लगाई है। वे संयुक्त रूप से अब पहले स्थान पर है। हालांकि, औसत के कारण नूर अहमद उनसे आगे हैं, लेकिन नूर अहमद और हेजलवुड के विकेटों की संख्या बराबर है। ऐसे में आप जान लीजिए कि टॉप 5 में कौन-कौन शामिल है।

आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की बात करें तो एलएसजी के बल्लेबाज निकोलस पूरन अभी इस रेस में सबसे ऊपर हैं। नंबर दो पर जीटी के ओपनर साई सुदर्शन हैं और नंबर तीन पर एलएसजी के बल्लेबाज मिचेल मार्श हैं। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर हैं। वे 265 रन बना चुके हैं, जबकि 257 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए हैं। आरसीबी के खिलाफ वे सिर्फ सात रन बना पाए थे।

IPL 2025 ऑरेंज कैप की लिस्ट
1. निकोलस पूरन – 357 रन
2. साई सुदर्शन – 329 रन
3. मिचेल मार्श – 295 रन
4. सूर्यकुमार यादव – 265 रन
5. श्रेयस अय्यर – 250 रन

आईपीएल के मौजूदा सीजन के पर्पल कैप की रेस की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद अभी 12 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं, लेकिन अब आरसीबी के पेसर जोश हेजलवुड ने उनकी बराबरी कर ली है। यही कारण है कि अब हार्दिक पांड्या दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं और कुलदीप यादव तीसरे से चौथे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, खलील अहमद चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं। शार्दुल ठाकुर टॉप 5 से बाहर हो गए हैं।

IPL 2025 पर्पल कैप की लिस्ट
1. नूर अहमद – 12 विकेट
2. जोश हेजलवुड – 12 विकेट
3. कुलदीप यादव – 11 विकेट
4. खलील अहमद – 11 विकेट
5. हार्दिक पांड्या – 11 विकेट

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *