‘टीम इंडिया पाकिस्तान क्यों जाए’, पड़ोसी मुल्क में सुरक्षा को लेकर भज्जी ने जताई चिंता

0

नई दिल्‍ली । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी गत चैंपियन पाकिस्तान के पास है। इस आईसीसी इवेंट का आगाज अगले साल फरवरी में होना है, मगर टीम इंडिया यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं अभी तक यह तय नहीं हो पाया है। कुछ दिनों पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और आईसीसी से इसे हाईब्रिड मॉडल पर खिलाने की गुहार लगाएगी। हालांकि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुकला का कहना है कि टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने या ना जाने का फैसला सरकार करेगी।

अब इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का बयान सामने आया है। भज्जी ने पाकिस्तान में टीम इंडिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में लगभग हर दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है। ऐसे में टीम इंडिया का वहां जाना सही नहीं है। भज्जी बीसीसीआई के टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने वाले बयान के पक्ष में हैं।

हरभजन ने आईएएनएस से कहा, “भारतीय टीम को पाकिस्तान क्यों जाना चाहिए? पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता है। पाकिस्तान में हालात ऐसे हैं कि लगभग हर दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। मुझे नहीं लगता कि टीम के लिए वहां जाना सुरक्षित है। बीसीसीआई का रुख बिल्कुल सही है और हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। मैं बीसीसीआई के रुख का समर्थन करता हूं।”

पीसीबी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी देश के बाहर कराने के मूड में नहीं है। पीसीबी ने भारतीय टीम के सभी मैच बॉर्डर के करीब लाहौर में कराने और टीम इंडिया को तगड़ी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

वहीं पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया से पाकिस्तान आने की गुहार लगा रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि टीम इंडिया अगर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो यह टूर्नामेंट उनके बिना भी हो सकता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *