हरभजन सिंह का दावा- आराम से अगले 2 साल तक खेलेंगे रोहित, जबकि विराट की फिटनेस…

0

नई दिल्‍ली । भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह(Former veteran spinner Harbhajan Singh) का मानना ​​है कि विराट कोहली (Virat Kohli)अपनी बेहतरीन फिटनेस (Excellent fitness)के साथ अगले पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket)के व्यस्त कैलेंडर से आसानी से तालमेल (Easily coordinated)बैठा सकते हैं, जबकि टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा भी आराम से अगले दो साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है तो इनका वर्कलोड वैसे भी कम हो गया है। इनको अब टेस्ट और वनडे क्रिकेट के सभी मुकाबले खेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

19 साल के युवा को फिटनेस में हरा देंगे विराट

हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘रोहित आसानी से दो साल और खेल सकते हैं। आप विराट कोहली की फिटनेस की तुलना किसी और से नहीं कर सकते हैं। आप उन्हें आसानी से पांच साल तक खेलते हुए देख सकते हैं। वह शायद टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं। आप किसी भी 19 साल के युवा को फिटनेस के मामले में विराट को टक्कर देने के लिए कह सकते हैं और विराट उसे हरा देंगे। वह इतने फिट हैं। मेरा मानना ​​है कि विराट और रोहित में अभी काफी क्रिकेट बाकी है और यह पूरी तरह उन पर निर्भर है कि वे कब तक खेलना चाहते हैं।’’

आपको वास्तव में इन दोनों खिलाड़ियों की जरूरत

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले हरभजन सिंह ने आगे कहा, ‘‘ये दोनों अगर फिट रहे और अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में योगदान देते रहे तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए।’’ हरभजन का मानना ​​है कि टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जहां टीम को इन दोनों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘लाल गेंद प्रारूप में आपको वास्तव में इन दोनों खिलाड़ियों की जरूरत है। आपको सभी प्रारूपों में अनुभव की आवश्यकता है चाहे वह सीमित ओवरों का क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट। आपको आने वाली प्रतिभा को निखारने के लिए अनुभवी क्रिकेटरों की जरूरत है।’’

प्रदर्शन के आधार पर टीम से बाहर करना चाहिए

हरभजन ने साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन नहीं कर रहा है तो उसे टीम से बाहर कर देना चाहिए। भज्जी ने कहा, ‘‘चयनकर्ताओं को यह देखने की जरूरत है कि कौन सा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। उसे टीम से बाहर किया जाना चाहिए, चाहे वह सीनियर हो या जूनियर।’’ हरभजन का मानना ​​है कि युवाओं में सीनियर खिलाड़ियों की तुलना में कहीं अधिक भूख है, क्योंकि उन्हें खुद को स्थापित करना है।

युवाओं में सीनियर की तुलना में अधिक जोश और जज्‍बा

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा मानता हूं कि युवाओं में सीनियर खिलाड़ियों की तुलना में कहीं अधिक जोश और जज्बा होता है। अगर आप 15 साल तक खेलते हैं तो आपकी भूख थोड़ी कम हो जाती है। रियान पराग को मौके मिल रहे हैं और जिस तरह से यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल खेल रहे हैं, यह देखकर बहुत अच्छा लगा।’’ हरभजन ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में मिली 0-2 की हार को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘‘आप कुछ मैच जीतते हैं तो कुछ हारते भी हैं। यह खेल है, हर टीम को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। मैं इसमें श्रीलंका को श्रेय देना चाहूंगा वे भारत से अच्छा खेले।’’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *