गुजरात का लखनऊ के खिलाफ पलड़ा भारी आज होगी दोनो के बीच टक्कर, प्लेइंग 11 प्रिडिक्शन और पिच रिपोर्ट

0

नई दिल्‍ली, आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शनिवार को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात का इस सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं लखनऊ ने पांच मैच खेलते हुए तीन जीते हैं. हालांकि इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो गुजरात का पलड़ा भारी है. गुजरात ने 4 मैच जीते हैं. जबकि लखनऊ ने उसको खिलाफ एक मैच जीता है. लखनऊ तेज गेंदबाज मयंक यादव चोटिल हैं. लिहाजा वे इस मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे. आवेश खान टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. आवेश ने शुभमन गिल को दो बार आउट किया है. आवेश का ओवर ऑल परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है.

पिच की क्या है स्थिति –

यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है. मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. इस वजह से हल्की गर्मी होगी. ग्राउंड स्टाफ ने 9 में से 2 पिचों को अच्छी तरह तैयार किया है. एक पिच काली मिट्टी से बनी है. वहीं दूसरी पिच मिक्स्ड है. गुजरात के मैच के लिए कौनसी पिच चुनी गई है, इसको लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन उम्मीद के यहाँ 180 रन बन सकते हैं.

लखनऊ-गुजरात मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –

लखनऊ सुपर जायंट्स : मिशेल मार्श, एडिन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई

गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया/वाशिंगटन सुंदर

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *