दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराया, IPL 2025 में दिल्ली की लगातार तीसरी जीत और चेन्नई की लगातार तीसरी हार

0

चेन्नई, दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हरा दिया है. IPL 2025 में दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगा दी है, दूसरी ओर CSK को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है. चेपॉक मैदान में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 183 रन बनाए थे, जवाब में चेन्नई की पूरी टीम 158 रन ही बना पाई. विजय शंकर ने 69 रनों की अर्धशतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन उनका खराब स्ट्राइक रेट चेन्नई टीम पर बहुत भारी पड़ा.

विजय शंकर का स्ट्राइक रेट CSK को ले डूबा

चेन्नई सुपर किंग्स को 184 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में मेजबान CSK की शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि रचिन रवींद्र 3 रन, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन और डेवोन कॉनवे 13 रन बनाकर आउट हो गए. चेन्नई ने 41 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में चौथे क्रम पर ऑलराउंडर विजय शंकर बैटिंग करने आए, जिन्होंने 69 रनों की पारी तो खेली लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 127.78 का रहा.

जब सामने 184 रनों का बड़ा लक्ष्य हो तो विजय शंकर को तेज बल्लेबाजी करने की जरूरत थी. मगर उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी करने में ही 43 गेंद ले ली थीं. आखिरी 5 ओवरों में चेन्नई को जीत के लिए 78 रन बनाने थे, चूंकि विजय शंकर सेट हो चुके थे इसलिए बड़े शॉट लगाने में सक्षम थे. मगर शंकर डेथ ओवरों में गेंद को टाइम ही नहीं कर पा रहे थे.

दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में हराकर IPL 2025 में जीत की हैट्रिक लगा दी है. दिल्ली इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट, फिर सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से धोया और अब CSK को 25 रनों से हरा दिया है. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत मुंबई इंडियंस पर 4 विकेट की जीत के साथ की थी. मगर उसके बाद धोनी के धुरंधरों को RCB, राजस्थान रॉयल्स और अब दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार मिली है.

इस भिड़ंत में एमएस धोनी भी चेन्नई के लिए 11वें ओवर में बैटिंग करने आ गए थे. उन्होंने 26 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेली, जिसके दौरान वो सिर्फ एक चौका और एक ही छक्का लगा पाए. धोनी से उम्मीद थी कि वो धूम-धड़ाका करते हुए चेन्नई को यादगार जीत दिलाएंगे, लेकिन उनका 115.38 का धीमा स्ट्राइक रेट भी चेन्नई की हार का बड़ा कारण बना.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *