दीपक चाहर ने माही को किया था ‘स्लेज’; एमएस धोनी ने ऐसे दिया बैट ट्रीटमेंट

नई दिल्ली, मैच के दौरान मैदान पर स्लेज करने के बाद दीपक चाहर को एमएस धोनी से बल्ले से मारा। हालांकि, ये सब मजाक में था, क्योंकि पिछले साल दोनों खिलाड़ी एक ही टीम का हिस्सा थे।
एमएस धोनी ने दीपक चाहर को दिया बैट ट्रीटमेंट, बीच पिच पर माही को किया था ‘स्लेज’;
IPL 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इसी मुकाबले के आखिरी में एक गजब का नजारा देखने को मिला। एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए आए तो मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने उनको स्लेज किया। आप ये पढ़कर हैरान हो रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा गेंदबाज है, जो धोनी को स्लेज करने की जुर्रत कर सकता है तो ये गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि दीपक चाहर थे। हालांकि, इसका नतीजा भी उन्होंने भुगता, क्योंकि धोनी ने बल्ले से उनका ट्रीटमेंट किया।
दरअसल, एमएस धोनी जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर पहुंचे तो तब तक लगभग चेन्नई सुपर किंग्स की जीत सुनिश्चित हो गई थी। ऐसे में दीपक चाहर ने उनसे मजे लिए और बीच पिच पर एमएस धोनी को स्लेज किया। दोनों लंबे समय तक साथ में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं। हालांकि, इस बार दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। मजे-मजे में दीपक चाहर धोनी को स्लेज कर रहे थे। इसके बाद जब मैच खत्म हो गया तो एमएस धोनी ने दीपक चाहर को बैट ट्रीटमेंट दिया। धोनी ने दीपक चाहर के पिछवाड़े पर बल्ला मारा। वीडियो आप यहां देख सकते हैं…
बता दें कि एमएस धोनी और दीपक चाहर की बॉन्डिंग काफी समय से अच्छी है। एमएस धोनी के इशारों पर ही दीपक चाहर ने अपने जीवन के कई फैसले लिए हैं। यहां तक कि जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया था तो उसमें भी उन्होने एमएस धोनी से सलाह ली थी। आईपीएल के एक मैच के बाद मैदान पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था। इसके अलावा धोनी से ही दीपक चाहर ने काफी कुछ सीखा है। धोनी से उन्होंने जमकर डांट भी खाई है, लेकिन ये भाईचारा अलग तरह की बॉन्डिंग वाला नजर आता है। आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई को हार मिली।